रनवे पर नजर आना हुआ बंद धमी Airport की रफ्तार जयपुर डायवर्ट की गई कई फ्लाइट

Flight Divert due to Fog: मौसम का मिजाज बदलते ही एयरपोर्ट से फ्लाइट्स के डाइवर्ट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले दिल्‍ली एयरपोर्ट और अब लखनऊ और चंडीगढ एयरपोर्ट से घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया. जानें क्‍या है पूरा मामला...

रनवे पर नजर आना हुआ बंद धमी Airport की रफ्तार जयपुर डायवर्ट की गई कई फ्लाइट
Flight Diversion: सर्दियों की दस्‍तक के साथ कोहरे का कहर अब एयरपोर्ट पर नजर आना शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह देश के दो प्रमुख एयरपोर्ट पर छाए घने कोहरे की वजह से रनवे पर कुछ भी नजर आना बंद हो गया. नतीजतन, कुछ समय के लिए इन दोनों एयरपोर्ट से प्‍लेन की आवाजाही धम गई. साथ ही, इन एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रही फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया. इन एयरपोर्ट से लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट्स की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो सकी. दरअसल, बुधवार को जहां कोहरे के कहर की वजह से दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही कुछ समय के लिए थम गई थी, उसी तरह आज यानी शुक्रवार को यह नजारा लखनऊ और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बना हुआ था. दोनों एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से रनवे विजबिलिटी रेंज (आरवीआर) मानक से नीचे गया, जिसके चलते जहां टेकऑफ के लिए तैयार फ्लाइट्स को होल्‍ड कर दिया गया, वहीं लैंडिंग की इजाजत मांग रही फ्लाइट को गो अराउंड के लिए बोल दिया गया. यह भी पढ़ें: नौजवानों के लिए एएआई का बंपर ऑफर, एयरपोर्ट में मिल सकती है शानदार नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन… यरपोर्ट पर करियर की चाहत रखने वाले नौजवानों के लिए एएआई बड़ा ऑफर लेकर आया है. ऑफर के तहत, नौजवानों को मासिक भुगतान के साथ एयरपोर्ट ऑपरेशन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. क्‍या है पूरी योजना, जानने के लिए क्लिक करें. जयपुर के लिए डाइवर्ट हुई पांच फ्लाइट्स लंबे इंतजार के बाद भी जब आवीआर में सुधार नहीं आया तो फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना शुरू कर दिया. बेंगलुरु और हैदराबाद से लखनऊ पहुंची दो फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. वहीं जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई फ्लाइट को वापस जयपुर भेज दिया गया. वहीं, बेंगलुरु और पुणे से चंडीगढ़ पहुंच रही दो फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार लखनऊ और चंडीगढ से सुबह 7:20 से 8:40 के बीच पांच फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट डाइवर्ट किया गया था. Tags: Airport Diaries, Chandigarh news, Foggy weather, Jaipur Airport, Lucknow AirportFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 09:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed