अमेरिका भेजने का ‘गारंटी मॉडल डंकी रूट केस में ED को कितना मिला खजाना

Donkey Route Case News: डंकी रूट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जालंधर जोन द्वारा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 ठिकानों पर की गई तलाशी में मामले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य और अहम खुलासे सामने आए हैं. ईडी की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के परिसरों से करीब 4.62 करोड़ रूपये नकद, 313 किलोग्राम चांदी और 6 किलोग्राम सोने के बुलियन बरामद किए गए हैं. जब्त की गई नकदी और कीमती धातुओं की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹19.13 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा, डंकी रूट से जुड़े अन्य व्यक्तियों के साथ चैट्स और अन्य आपत्तिजनक साक्ष्य भी मिले हैं.

अमेरिका भेजने का ‘गारंटी मॉडल डंकी रूट केस में ED को कितना मिला खजाना