सायरन बजते ही गुलजार हो जाती हैं रातें लोग पूछने लगते हैं हालचाल पर क्यों
Digital Detox: आज के दिन स्मार्टफोन या इंटरनेट के बिना एक पल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बैंक से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक के लिए मोबाइल फोन और लैपटॉप अहम हो चुके हैं. टीवी सीरियल्स देखे बिना तो कई लोगों की शाम ही नहीं बीतती है. इससे थोड़ी देर के लिए लोगों को राहत दिलाने के लिए कर्नाटक के एक गांव में इनोवेटिव कदम उठाया गया है.