ऐसे तो दिल्‍लीवालों का जीना मुश्किल हो जाएगा जानें ऐसा क्‍यों बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल के आरोपों को सिरे से नकारते हुए MCD ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. साथ ही MCD ने बताया कि वह पहले से मौजूद भलस्वा, ओखला और गाजीपुर लैंडफिल साइटों को समतल करने में जुटी है.

ऐसे तो दिल्‍लीवालों का जीना मुश्किल हो जाएगा जानें ऐसा क्‍यों बोले अरविंद केजरीवाल
हाइलाइट्सअरविंद केजरीवाल ने MCD पर शहर में 16 नए लैंडफिल साइट बनाने का आरोप लगाया सीएम ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में कूड़े के 3 बड़े पहाड़ हैं केजरीवाल के आरोपों को सिरे से नकारते हुए MCD ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं नई दिल्ली. दिल्ली में BJP और आम आदमी पार्टी के बीच अब कूड़े को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD पर शहर में 16 नए लैंडफिल साइट बनाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने BJP को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिल्ली में जो लोग आते हैं वो चाहते हैं कि दिल्ली एक सुंदर शहर की तरह दिखे. इस पर AAP ने बहुत काम भी किया है लेकिन दिल्ली में गंदगी काफी नजर आती है. हर तरफ कूड़ा नजर आता है. ‘पहले से तीन मौजूद अब बन रहे हैं 16’ केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में पहले से ही कूड़े के 3 बड़े पहाड़ हैं जिससे शहर में बदबू और गंदगी बनी रहती है. ऐसे में MCD 16 कूड़े के पहाड़ बनाकर दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि इन पहाड़ों के आसपास रह रहे लोग परेशान रहते हैं. बदबू और बीमारी की वजह से लोगों की जिंदगी नर्क होती जा रही है. CM ने बताया कि दिल्ली में उनकी सरकार तिरंगे लगा रही है और MCD कूड़े के पहाड़ खड़े करने में व्यस्त है. MCD ने नकारे आरोप केजरीवाल के आरोपों को सिरे से नकारते हुए MCD ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है. साथ ही MCD ने बताया कि वह पहले से मौजूद भलस्वा, ओखला और गाजीपुर लैंडफिल साइटों को समतल करने में जुटी है. MCD के मुताबिक कुछ स्थानों पर कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई 10-15 मीटर तक कम कर दी गई है. निगम शहर में कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई को कम करने के लिए ट्रोमेल मशीनों को स्थापित कर रहा है. साथ ही कूड़े के मैनेजमेंट के लिए भी निगम एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. स्टिंग ऑपरेशन पर कहा, जांच करा लो BJP के स्टिंग ऑपरेशन पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष ने कह दिया है कि अगर कुछ हो तो CBI को सौंपे और जांच करा लें. कुछ गलत है तो 4 दिन के अंदर उन्हें गिरफ्तार करें. केजरीवाल ने आगे कहा कि इससे ज्यादा साफ तरीके से और कैसे कहा जा सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arvind kejriwal, CBI, Manish sisodia, MCDFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 12:59 IST