कल का दिन महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए काफी अहम बड़ा सवाल- क्या युवा चेहरे को मिलेगी प्रदेश की कमान
कल का दिन महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए काफी अहम बड़ा सवाल- क्या युवा चेहरे को मिलेगी प्रदेश की कमान
Maharashtra Congress: आने वाले 2 वर्षों में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में बदलाव की मांग उठने लगी है. इस बीच, 19 सितंबर 2022 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में एक और बड़ा सवाल यह है कि पार्टी के मौजूदा प्रदेश प्रमुख नाना पटोले का क्या होगा?
हाइलाइट्समहाराष्ट्र PCC अध्यक्ष का चुनाव 19 सितंबर को होगामिशन-2024 को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए यह काफी अहमपार्टी में युवा नेताओं को प्रदेश की कमान देने की मांग उठने लगी है
नई दिल्ली. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. महाराष्ट्र के लिए तो यह साल और भी अहम है, क्योंकि 2 साल बाद ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इन सबके बीच महाराष्ट्र कांग्रेस 19 सितंबर 2022 को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने वाली है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तकरीबन 553 सदस्य महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. फिलहाल वरिष्ठ नेता नाना पटोले के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें फिर से इस पद के लिए चुना जाता है या फिर सोनिया गांधी और राहुल गांधी किसी युवा नेता को यह जिम्मेदारी सौंपेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra News, National NewsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 10:54 IST