ओडिशा: भद्रक में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी यह थी हादसे की वजह कोई हताहत नहीं

Indian Railway News: ओडिशा के भद्रक में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को ओडिशा के भद्रक के पास पटरी से उतर गई. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के चेहरे के रंग उड़ गए. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ओडिशा: भद्रक में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी यह थी हादसे की वजह कोई हताहत नहीं
हाइलाइट्सहावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को ओडिशा के भद्रक के पास पटरी से उतर गई. इस घटना में किसी के ताहत होने की सूचना नहीं है.पटरी पर अचानक एक बैल आ गया था और पायलट को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा था. भुवनेश्वर. ओडिशा के भद्रक में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को ओडिशा के भद्रक के पास पटरी से उतर गई, जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के चेहरे के रंग उड़ गए. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. TOI के अनुसार यह घटना शाम करीब 5 बजकर 50 मिनट पर हुई. घटना तब हुई जब पटरी पर अचानक एक बैल आ गया था और पायलट को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा था. घटना के दौरान ट्रेन क्रॉसिंग पर थी जिससे इंजन के साथ लगे बोगी के आगे के दो पहिए पटरी से उतर गए. ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन बैल से टकरा गई. घटना के बाद अधिकारियों के साथ रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे. ट्रेन से टकराए बैल की मौत हो गई है या जीवित है, फिलहाल इसकी कोई सूचना नहीं है. ईसीओआर के अधिकारियों ने कहा कि लाइन को चालू कर दिया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार प्रभावित डिब्बे को अलग करने और ट्रेन को अपनी यात्रा फिर से शुरू करने में लगभग एक घंटे का समय लगा. सीटिंग कम लगेज रैक (एसएलआर) एक को छोड़कर सभी यात्री डिब्बे पटरी पर थे. Odisha | Howrah-Bhubaneswar Jan Shatabdi Express derailed at Level Crossing near Bhadrak Station Yard after hitting a bull at about 1750hrs. Front 2 wheels of 2nd bogie derailed. No injuries. Everything will be restored within half an hour: SC Sahu, ASM Bhadrak Railway Station pic.twitter.com/9Ji7NyHDNZ — ANI (@ANI) September 17, 2022 ईसीओआर के अधिकारियों ने कहा कि इस रेलवे सेक्शन में डबल लाइन है, इसलिए इस घटना से ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित नहीं हुआ. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रेलवे सेक्शन में रात में काम करने के लिए एक प्रशिक्षित टीम है. इसलिए सब कुछ ठीक करने में कोई कठिनाई या देरी नहीं हुई. मालूम हो कि एक ट्रेन में दो एसएलआर कोच होते हैं. पहला इंजन के बगल में होता है तो दूसरा ट्रेन के अंत में होता है. घटना के बाद शाम 7.10 बजे मरम्मत का काम पूरा हुआ और 7.30 बजे ट्रैक को फिट घोषित किया गया. उसके बाद रात 8.05 बजे के बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Odisha, Train accidentFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 10:45 IST