हाइलाइट्स नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर कॉनकोर्स लेवल पर स्थित हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के डिपार्चर से अधिकतम चार घंटे पहले चेक-इन कर सकेंगे. घरेलू उड़ानों के यात्री फ्लाइट डिपार्चर टाइम से अधिकतम बारह घंटे पहले चेक-इन कर सकेंगे.
नई दिल्ली. एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट्स से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों से ही यात्री चेक-इन कर सकेंगे. यह सुविधा पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध थी. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और डीएमआरसी ने दूसरी एयरलाइनों को भी इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यात्री इन दोनों मेट्रो स्टेशनों पर अपना सामान चेक इन करा सकते हैं, जहां से इसे विमान तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा. यह सेवा यात्रियों को हवाई अड्डे के माध्यम से अपना सामान ले जाने की आवश्यकता को समाप्त कर देती है.
चेक-इन सेवा नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर एयर इंडिया यात्रियों के लिए सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक उपलब्ध है. इसी तरह विस्तारा एयरलाइंस के यात्री हर दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के डिपार्चर से अधिकतम चार घंटे और न्यूनतम तीन घंटे पहले अपना चेक-इन पूरा कर सकते हैं। घरेलू उड़ानों के यात्री फ्लाइट डिपार्चर टाइम से अधिकतम बारह घंटे और न्यूनतम दो घंटे के बीच चेक-इन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में आराम से सोइए, स्टेशन आने से पहले टीटी आपको जगाएगा, ये उसकी ड्यूटी में शामिल
यहां बने हैं चेक इन काउंटर्स
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर कॉनकोर्स लेवल पर स्थित हैं. शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर कॉनकोर्स लेवल पर वीएफएस ग्लोबल कार्यालय के पास बनाया गया है.
जून के पहले सप्ताह में यह सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई थी. ट्रायल रिजल्ट शानदार रहने पर अब इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और ट्रैवल प्रोसिजर आसान हो जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल चेकइन काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed