बंद करो ये बात सिद्धारमैया की एक दहाड़ बैकफुट पर आ गए डीके शिवकुमार
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार ही तेज बनी हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ शब्दों में ऐलान कर दिया है कि वे अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. उनके इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी बैकफुट पर आकर पार्टी अनुशासन का हवाला देना पड़ा और उन्होंने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा न करने की नसीहत दी.
