बस मैं और सिद्धारमैया CM पद की राह का एक-एक कांटा हटा रहे शिवकुमार

Karnataka CM Rift: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने कहा कि अंतिम फैसला सिर्फ सिद्धारमैया और वे ही करेंगे. शिवकुमार ने सिद्धारमैया खेमे की तीसरे विकल्प की कोशिशों को विफल किया. राजन्ना के भोज और दलित रैली पर भी सियासी चर्चा तेज है.

बस मैं और सिद्धारमैया CM पद की राह का एक-एक कांटा हटा रहे शिवकुमार