दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं होता भारत के साथ 75 साल के राजनयिक संबंधों पर बोले रूसी राजदूत
रूसी संस्कृति महोत्सव आज नई दिल्ली में शुरू हुआ. यह महोत्सव 29 नवंबर 2022 तक नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चलेगा. उत्सव में हिंदी में एक लोकप्रिय कहावत पर प्रकाश डालते हुए दूत ने कहा कि दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है और इसका मिशन लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना है. इस साल हम भारत में तीन बहुत ही प्रमुख, प्रसिद्ध समूह और नृत्य और गीत समूह लेकर आए हैं और इस विशेष वर्ष का उत्सव बहुत ही रंगीन होगा.
उद्घाटन के दौरान रूसी राजदूत ने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय जनता रूस के स्वाद और संस्कृति से प्रभावित होगी. बता दें कि यह उत्सव रूसी संस्कृति मंत्रालय और भारत के विदेश मंत्रालय के तहत सांस्कृतिक संबंधों के लिए भारत परिषद के सहयोग से संस्कृति के संघीय राज्य बजटीय संस्थान ROSCONCERT द्वारा लाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ambassador, India russiaFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 14:27 IST