दिल्ली में DK शिवकुमार का डेरा नवंबर क्रांति या दिसंबर रिवॉल्यूशन
DK Shivakumar; Karnataka Politics: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘नवंबर क्रांति’ की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में न कोई क्रांति है, न सत्ता परिवर्तन की चर्चा. उन्होंने दिल्ली में कहा कि असली क्रांति 2028 में होगी जब कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार और नेतृत्व विवाद पर हाईकमान के फैसले को अंतिम बताया.