गहलोत बनाम पायलट विवाद: प्रभारी रंधावा बोले-राजस्थान में हालात पंजाब जैसे चिंताजनक नहीं हैं
गहलोत बनाम पायलट विवाद: प्रभारी रंधावा बोले-राजस्थान में हालात पंजाब जैसे चिंताजनक नहीं हैं
Rajasthan Congress politics: राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गहलोत बनाम पायलट विवाद (Gehlot vs pilot controversy) को लेकर कहा है कि ऐसा हर राज्य में होता है. लेकिन राजस्थान में हालात पंजाब जैसे नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बाद इसे मिल बैठकर सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के वफादार हैं वे कांग्रेस के खिलाफ कभी नहीं सोच सकते.
हाइलाइट्सराजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहुंचे जयपुरअजय माकन के इस्तीफे के बाद रंधावा को बनाया गया है राजस्थान प्रभारीसुखजिंदर रंधावा ने कहा कि पूरे मामले को मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का कहना है कि उनका डीएनए कांग्रेस है. कांग्रेस उनका परिवार है. रंधावा ने कहा कि जो कांग्रेस (Congress) का नुकसान करते हैं वह कांग्रेसी नहीं हो सकते. जो कांग्रेस के वफादार हैं वह कांग्रेस के खिलाफ कभी नहीं सोच सकते. सुखविंदर सिंह ने कहा कि वे नहीं मानते कि राजस्थान के हालात चिंताजनक है या फिर पंजाब के जैसे हैं. राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान पर सुखविंदर ने कहा वे अभी नए हैं और पहली बार राजस्थान आए हैं. भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद मिल बैठकर सबसे बात करेंगे.
राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि वे जिस पंजाब की धरती से आए हैं वहां गुरु नानक जी ने सांझी वार्ता के संदेश दिए हैं. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के विवाद पर रंधावा ने कहा कि ऐसा सब राज्यों में होता है. पार्टी ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. मिल बैठकर पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 9 महीने पहले रची थी पूरी साजिश, यूं दिया अंजाम
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
BARAN: सर्दी में सजा गर्म कपड़ों का बाजार, दो साल बाद कैसी वैरायटी लाए हैं तिब्बती? जानें यहां क्या है खास
REET 2022 Certificate: रीट में पास हुए हैं, तो जान लें कहां और कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट
भरतपुर की 2 महिला खिलाड़ियों ने ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स में 2 स्वर्ण पदक जीते, आईजी ने दिया इनाम
पाकिस्तान का दोहरा रवैया: पहले कहा-भारतीय सीमा में मारा गया घुसपैठिया हमारा नहीं, फिर ले लिया शव
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
Jodhpur:कानून व्यवस्था संभालने के साथ परिवार टूटने से बचा रही जोधपुर पुलिस, अब तक सुलझाए इतने केस
Annadata | मिर्च के पौधे में लग जाती है बीमारियां, जानिए कैसे करें पौधों का संरक्षण | Agriculture
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
राजस्थान में चल रही है गहलोत बनाम पायलट में खींचतान
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर गहलोत और पायलट में बीते करीब दो साल से घमासान चल रहा है. कुर्सी की इस लड़ाई में कांग्रेस की यह अंदरुनी कलह पूरी तरह से सड़क पर आ चुकी है. पायलट की बगावत का मुद्दा शांत होने के बाद बीते 25 सितंबर को राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर फिर सियासी बवाल हो गया था. उस दौरान गहलोत गुट के विधायकों ने बवाल कर दिया था. आलाकमान की पायलट को सीएम की कुर्सी सौंप देने के अंदेशे के चलते करीब 90 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष अपने इस्तीफे सौंप दिए थे.
अजय माकन ने पिछले दिनों दे दिया था इस्तीफा
बाद में इस मामले को लेकर अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से दिल्ली जाकर माफी भी मांगी थी. इस पूरे घटनाक्रम में गहलोत गुट के वरिष्ठ मंत्री शांतिलाल धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को पार्टी की ओर से अनुशासनहीनता का कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. उसके बाद राजस्थान कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया था. बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के दो महीने बाद भी अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से माकन आहत हो गए थे और उन्होंने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद अब रंधावा को राजस्थान कांग्रेस की कमान सौंपी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 11:41 IST