Diwali 2022: दिवाली को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक इन सामानों की हो रही खूब बिक्री
Diwali 2022: दिवाली को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक इन सामानों की हो रही खूब बिक्री
Diwali Shopping: दिवाली के अवसर पर साज-सज्जा के लिए बाजारों में डेकोरेटिव आइटम्स की मांग भी बढ़ गयी है. शहर के बाजारों में दुकामी सजकर तैयार हो गई है. धनतेरस के मौके पर होने वाली खरीदारी को लेकर बाजारों में व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सजावट की है.
रिपोर्ट- महिमा जैन
जयपुर. शनिवार से शुरू होने वाले दीपोत्सव को लेकर शहर के बाजारों में खरीददारी की रौनक दिखाई देना शुरू हो गई है घर-घर लक्ष्मी के स्वागत के लिए शहरवासी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. दिवाली के अवसर पर साज-सज्जा के लिए बाजारों में डेकोरेटिव आइटम्स की मांग भी बढ़ गयी है. शहर के बाजारों में दुकामी सजकर तैयार हो गई है. धनतेरस के मौके पर होने वाली खरीदारी को लेकर बाजारों में व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सजावट की है. शहर के बाजारों में काफी चहल-पहल व भीड़ दिखना शुरू हो चुकी है.
शहर के परकोटे समेत राजापार्क, मालवीयनगर, सांगानेर, मानसरोवर, टोंक रोड, दिल्ली रोड सहित अन्य जगहों र घर की की सजावट के लिए इस बार बाजार में एक से एक आइटम उपलब्ध है. डेकोरेटिव सामान व गुलदस्तों की बढ़ी मांगशहर में सजावटी सामानों की दुकानों में इन दिनों लोगों में डेकोरेटिव सामान की सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है.
इन गुलदस्तों की खूब है डिमांड
महिलाओं व युवतियों में घरों में सजाने के लिए नए तरह के गुलदस्तों की सबसे ज्यादा मांग देखी जा रही है. इन गुलदस्तों में सजाने के लिए बाजारों में पेड़ पौधे व फूल जो दूर से देखने पर असली दिखाई देते हैं उनकी मांग सबसे ज्यादा है. इसके अतिरिक्त घरों में सजावट के लिए बाजारों में क्रॉकरी, गोल्डन पॉट, पिलर रोज, लकड़ी का पोट, बांदरवाल, कूंचे का पौधा, झूमके, टोकरी, कांच के पोट, गुलदस्ते, मनी प्लांट, दीवार स्टैण्ड, दिल, रेडिमेड पौधे, थ्रीडी सीनरी व मालाओं की मांग अधिक है.पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से इस साल कीमतों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों को पसंद कर रहे लोग
टोंक फाटक आदर्श बाजार के व्यापारियोें के मुताबिक लोग फैंसी बांदरवालों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इनक कीमत 100 रूपए से शुरू है, आसानी से घर में कहीं भी लगाई जा सकती है. बाजार में गणेश-लक्ष्मी मूर्ति की विभिन्न रेंज की खरीदारी हो रही है. बीते दो सालों में बाजार में पहली बार अधिक संख्या में लोग पहुंचे हैं. कोरोना के बाद से लगातार काम में मंदी हो गई थी. सुस्त बाजार की वजह से दो सालों में अधिक नुकसान हुआ है. बाजार में 60 से लेकर तीन हजार रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध है. इसके अलावा मैजिक रंगोली में पहले से बनी रंगोली के डिजाइन दिए गए हैं. ग्राहकों को डिजाइन के सांचों में सिर्फ रंगों को भरना है, जिससे रंग- बिरंगी रंगोली बनकर तैयार हो जाएगी. एक डिब्बे में रंगोली के कई डिजाइन को शामिल किया गया है, जिसका दाम 150 रुपये से लेकर 250 रुपए है.
जगह-जगह लगे हाट बाजार
मानसरोवर, टोंक रोड, राजापार्क, जेएलएन मार्ग समेत अन्य जगहों पर दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही हाट बाजार मैं व्यापारी व ग्राहकों की खासी चहल पहल देखने को मिल रही है. घरों में लगाने वाले फोटो पोस्टर और अन्य सजावटी सामान की दुकानें सजने के साथ ही इलेक्ट्रिक सामान, कलश ,दीपक सहित अन्य सामानों की खरीददारी परवान पर है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Diwali, Diwali Celebration, Diwali festivalFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 16:14 IST