जिसकी स्पीड है सबसे बड़ी ताकत50 हजार फीट की ऊंचाई तक भर सकेगा उड़ान जानिए क्यों भारत के लिए वरदान है LCA MK 2

नई दिल्ली. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरुवार को एलसीए मार्क 2 फाइटर जेट के विकास को हरी झंडी दे दी है. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के प्रमुख गिरीश देवरधरे ने बताया कि LCA Mark 2 के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है. LCA Mark 2 अत्याधुनिक 17.5 टन का सिंगल इंजन वाला सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट है.

जिसकी स्पीड है सबसे बड़ी ताकत50 हजार फीट की ऊंचाई तक भर सकेगा उड़ान जानिए क्यों भारत के लिए वरदान है LCA MK 2