VIDEO: हिंदुस्तान जन्नत का वो बागीचा है जहां जहान-ए-खुसरो में क्या बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम सुंदर नर्सरी (नई दिल्ली) में भव्य सूफी संगीत महोत्सव जहान-ए-खुसरो 2025 में भाग लिया. PM मोदी ने कहा, जहान-ए-खुसरो के इस आयोजन में एक अलग खुशबू है, ये खुशबू हिंदुस्तान की मिट्टी की है. वो हिंदुस्तान, जिसकी तुलना हज़रत अमीर खुसरो ने जन्नत से की थी. हमारा हिंदुस्तान जन्नत का वो बागीचा है, जहां तहज़ीब का हर रंग फला-फूला है. यहां की मिट्टी के मिजाज में ही कुछ खास है. शायद इसलिए जब सूफी परंपरा हिंदुस्तान आई, तो उसे भी लगा कि जैसे वो अपनी ही जमीं से जुड़ गई हो.

VIDEO: हिंदुस्तान जन्नत का वो बागीचा है जहां जहान-ए-खुसरो में क्या बोले PM मोदी