धीरेंद्र शास्त्री बांट रहे थे भभूति उमड़ी महिलाओं की भीड़ फिर मची भगदड़
धीरेंद्र शास्त्री बांट रहे थे भभूति उमड़ी महिलाओं की भीड़ फिर मची भगदड़
Baba Dhirendra Shastri: भिवंडी में सत्संग करने पहुंचे बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई. बाद में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
भिवंडी. बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के एक कार्यक्रम में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब वह भभूति बांट रहे थे. यह घटना महाराष्ट्र के भिवंडी में हुई. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को भिवंडी के मानकोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. इस कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को कहा कि मैं सभी को भभूति दूंगा एक-एक करके पहले महिलाएं आएं और उसके बाद पुरुष, लेकिन देखते ही देखते भीड़ के स्टेज पर चढ़ने को लेकर वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए.
महाराज धीरेंद्र शास्त्री को यहां एक सत्संग करना था. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने वहां मौजूद लोगों को कथा सुनाई और फिर उसके बाद उन्होंने अपने श्रद्धालुओं को कहा, “आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा. पहले महिलाएं आएंगी और फिर पुरुष. आप तमाम लोग एक-एक करके आएं.”
बाबा से भभूति लेने के लिए सभी महिलाओं ने पहले लाइन लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाए. लेकिन देखते ही देखते भीड़ एक साथ इतनी उमड़ पड़ी कि कंट्रोल के बाहर हो गई. सभी लोग पहले भभूति पाने के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. लेकिन वीडियो में देखा सकते है कि कैसे वहां सपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर बाहर निकाला और स्टेज पर लाकर बैठा दिया.
इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन लोगों को एक साइड में बैठा दिया गया. जब धीरेंद्र शास्त्री ने देखा कि भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई, तो वह अपने स्टेज से उठकर चले गए. इसके बाद और लोग एक के पीछे एक स्टेज पर चढ़ने लगे, जिसकी वजह से वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने बढ़ाने का प्रयास किया. फिलहाल इस घटना में किसी की हताश होने की जानकारी नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां किस तरीके से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और उसे हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी इस्तेमाल करना पड़ा.
Tags: Bageshwar Dham, Dhirendra ShastriFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 20:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed