हिमाचल में फिर पर्यटकों का बवाल अब पार्किंग के पैसे मांगे तो जड़ दिए थप्पड़
हिमाचल में फिर पर्यटकों का बवाल अब पार्किंग के पैसे मांगे तो जड़ दिए थप्पड़
मंडी में पंजाब से आए पर्यटकों ने पार्किंग बॉय से की मारपीट, कपड़े भी फाड़े, बाद में स्थानीय पुलिस के जवानों ने करवाया मामला शांत. झगड़ने वाला पर्यटक खुद को बता रहा था पुलिसकर्मी.
मंडी. हिमाचल में लगातार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के बवाल की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब मंडी में पंजाब से आए पर्यटकों ने पार्किंग के पैसे मांगने पर वहां मौजूद कर्मचारी से पहले अभद्रता की और फिर बाद में उसको थप्पड़ जड़ते हुए कपड़े भी फाड़ दिए. ये पूरी घटना पार्किंग बॉय ने वीडियो में रिकॉर्ड कर ली. चौंकाने वाली बात ये रही कि पूरा वाक्या जिला मुख्यालय के साथ लगती पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ. हालांकि इस पूरे मामले की पार्किंग बॉय सोनू ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई लेकिन उसने मीडिया के सामने सरकार और प्रशासन से ऐसी घटनाएं रोकने की गुहार की.
तय समय से ज्यादा देर पार्क की गाड़ी
मंडी शहर की सेरी पार्किंग की देखरेख सोनू नामक युवक करता है. उसने बताया कि 6 जुलाई की शाम करीब 8 बजे एक पंजाब नंबर की गाड़ी पार्किंग में आई. सोनू ने उनसे सुबह 9 बजे तक की पार्किंग के लिए 100 रुपये लिए. इसके बाद पर्यटक गुरुवार की सुबह नौ बजे आने की जगह दोपहर डेढ़ बजे आए तो सोनू ने उनसे अतिरिक्त चार्ज देने की बात कही. इसी बात पर पर्यटक भड़क गए और सोनू को अपशब्द कहे. सोनू के विरोध करने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया और पर्यटक ने सोनू को थप्पड़ रसीद कर दिए. इसी के साथ उसकी शर्ट भी फाड़ दी. झगड़ा होते देख मंडी पुलिस के कुछ जवान वहां पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करवाया.
अपने आप को पुलिसकर्मी बताया
सोनू ने बताया कि पंजाब नंबर की गाड़ी में चार लोग सवार थे. इनमें से एक खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था और उसी ने उसको मारा भी. विरोध करने पर उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. हालांकि पर्यटकों की पहचान नहीं हो सकी और मामला शांत होते ही वे भी वहां से रवाना हो गए. न पर्यटकों ने सोनू को पैसे दिए और न ही उन्हें अपने किए का पछतावा था. उल्लेखनीय है कि हिमाचल में लगातार पर्यटकों की ओर से स्थानीय लोगों पर किए जाने वाले हमले की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है. कुछ समय पहले ही कुछ पर्यटकों ने तलवार लेकर भी हमला कर दिया था जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 23:40 IST