दिल्लीवालों अब खूब करो नमो भारत ट्रेन से ट्रैवल RRTS कॉरिडोर रविवार से चालू
दिल्लीवालों अब खूब करो नमो भारत ट्रेन से ट्रैवल RRTS कॉरिडोर रविवार से चालू
Delhi News: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी और दुरुस्त करने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी RRTS भी उनमें से एक है. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के लिए 5 जनवरी 2025 का दिन काफी खास होने वाला है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) इनमें से एक है. रविवार 5 जनवरी 2025 का दिन आरआरटीएस के लिए बेहद खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित करेंगे. बता दें कि मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच पहले से ही नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी-कृष्णा पार्क लाइन भी रविवार से ओपन हो जाएगा. इससे दिल्ली एनसीआर के हजारों लाखों लोगों को फायदा होगा.
Tags: Delhi Metro, Delhi news, Narendra modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 20:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed