घर में लगाएं बस 300 रुपये का गैजेट आपसे दूर ही रहेंगे डेंगू-मलेरिया के मच्छर
घर में लगाएं बस 300 रुपये का गैजेट आपसे दूर ही रहेंगे डेंगू-मलेरिया के मच्छर
Mosquito Killer Lamp : अभी डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है. ये सभी बीमारियां मच्छरों की वजह से फैलती हैं और आपको भी अगर आपने घर को मच्छरों से बचाना है तो महज 225 रुपये में ऑनलाइन गैजेट्स खरीदकर परिवार को सुरक्षित बना सकते हैं.
नई दिल्ली. शहर हो या गांव इस समय हर जगह डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की बीमारियां फैली हुई हैं. आपको भी पता है कि यह तीनों बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती हैं. जाहिर है कि आपको इनसे बचाव करना है तो मच्छरों से बचकर रहना होगा. अब यह बात तो आप भी जानते हैं कि मच्छरों से बचकर रहना आसान नहीं. लिहाजा अपने घर में कुछ गैजेट लगाकर आप आसानी से खुद को और अपने बच्चों को मच्छरों से बचा सकते हैं.
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां काफी खतरनाक होती हैं. गांवों के मुकाबले शहरों में इस तरह की बीमारी ज्यादा फैल रही है. सरकार और लोकल अथॉरिटीज इससे बचाव के लिए हरसंभव कदम भी उठाते हैं, लेकिन यह काफी नहीं है. लिहाजा पूरी तरह सुरक्षा के लिए आपको भी अपने घर में कुछ उपाय करने होंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और सस्ते गैजेट्स बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आपको मच्छरों से पूरी तरह सुरक्षा मिल सकती है.
काम नहीं आते परंपरागत उपाय
यह तो आपको भी पता है कि मच्छरों को भगाने के लिए ज्यादातर घरों में लिक्विड वेपोराइजर मशीन अथवा क्वाइल आदि जलाया जाता है. लेकिन, समय के साथ-साथ अब ये उपाय भी मच्छरों पर ज्यादा असरकारक नहीं रहे हैं. ऊपर से इन चीजों से निकलने वाला धुआं घर में रहने वालों पर नुकसान ही करता है. लिहाजा आपको नए जमाने के गैजेट्स के साथ मच्छरों से निपटने का तरीका खोजना होगा.
घर में किलर मशीन
मच्छरों पर अब क्वाइल और हिट जैसी चीजें ज्यादा असर नहीं करतीं. ऑलआउट व गुड नाइट जैसी रिफिल मशीनें भी बेअसर हो चुकी हैं. ऐसे में आपको एक सुरक्षित और असरदार विकल्प के रूप में मॉस्किटो किलर मशीन आजमानी चाहिए. यह एक तरह से लैंप जैसी मशीन होती है, जिससे नीली रोशनी निकलती है. यह रोशनी मच्छरों व अन्य कीट पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और जैसे ही उसके नजदीक पहुंचते हैं तेज करंट की वजह से मर जाते हैं.
आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित
यह मशीन भले ही मच्छरों को मारने के लिए हाई वोल्टेज करंट पैदा करती है, लेकिन आपको व बच्चों को इससे कोई नुकसान नहीं होता. इस मशीन से आग लगने का भी खतरा नहीं रहता है. अमेजन, मीशो और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह मशीन 300 रुपये के मामूली खर्च में आ जाएगी. आपको कई ब्रांड के गैजेट्स यहां मिल जाएंगे, जिनकी रेंज 225 रुपये से शुरू होकर 1,500 रुपये तक जाती है.
Tags: Dengue fever, Portable gadgets, Tech newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 17:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed