क्लास रूम में IED हैं 11 बजे तक खाली करोअब देशभर के CRPF स्कूलों को धमकी
क्लास रूम में IED हैं 11 बजे तक खाली करोअब देशभर के CRPF स्कूलों को धमकी
Delhi School Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सीआरपीएफ स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली है. इसमें कहा गया है कि क्लासरूम में आईईडी रखे हुए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में सीआरपीएफ के स्कूल में विस्फोट से अब भी दहशत है. इस बीच देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को एक बार फिर ईमेल से धमकी मिली है. माना जा रहा है कि यह ईमेल किसी ने दहशत फैलाने के लिए भेजा है. हालांकि, इस ताजा धमकी से दिल्ली समेत सभी स्कूलों में दहशत फैल गई है. धमकी भेजने वाले ने मेल के सब्जेक्ट में लिखा है, ‘स्कूल के कमरों में नाइट्रेट बेस्ड आईईडी रखे गए हैं.’ साथ ही सभी स्कूलों को सुबह 11 बजे से पहले खाली करने को कहा गया है. बता दें कि दिल्ली के रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल में पहले भी एक धमाका हो चुका है, जो अभी तक रहस्य बना हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात भेजे गए ताजा धमकी वाले मेल में आरोपी ने कहा है, ‘हाल ही में मेथ मामले में डीएमके नेता जाफर सादिक की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है. इससे तमिलनाडु पुलिस खुफिया तंत्र डीएमके परिवार के आंतरिक मामलों में उलझ गया है. ऐसे में एमके स्टालिन परिवार की मामले में संलिप्तता से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के स्कूलों में/आसपास इस तरह के धमाके जरूरी हैं.’
मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान कृतिगा देवदिया के रूप में बताई है. उसने कहा, ‘एमके स्टालिन के बेनामी, अरजुनदुरई राजशेखर और उनकी पत्नी नर्मदा रत्नाकुमार नादर को मोहरा बनाया गया है और ईडी उनके करीबियों के पीछे पड़ी है. इसलिए इस तरह की आवाज उठाना जरूरी है. जल्द एक्शन लें.’
Tags: Bomb Blast, Delhi newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed