केवल 10 लाख मदद नहींविकास ने स्टूडेंट्स से बड़ा वादा किया दिल हो जाएगा खुश

Raus IAS Haadsa: ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई. इस पर चुप्पी को लेकर विकास दिव्यकीर्ति को ट्रोल किया गया. मगर अब उन्होंने बड़ा ऐलान कर ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी.

केवल 10 लाख मदद नहींविकास ने स्टूडेंट्स से बड़ा वादा किया दिल हो जाएगा खुश
नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते दिनों 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई. राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में ये स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे. तभी बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया और देखते ही देखते इन तीनों एस्पिरेंट्स का सपना चकनाचूर हो गया. ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे की गूंज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दी. छात्र लगातार न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच विकास दिव्यकृति की दृष्टि आईएएस ने बड़ा दिल दिखाया है. दृष्टि आईएएस ने राव आईएएस कोचिंग के 3 मृतक एस्पिरेंट्स और एक अन्य मृतक स्टूडेंट्स के परिवार को मुश्किल घड़ी में 10-10 लाख रुपए की मदद की है. जी हां, दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने जख्म पर मरहम लगाया है. उन्होंने राव आईएस कोचिंग हादसे में जान गंवाने वाले 4 छात्रों के लिए 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इनमें से 3 छात्रों की मौत ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS के बेसमेंट में पानी भरने के हुई थी. जबकि एक छात्र की मौत करंट लगने से हुई थी. इस बाबत विकास दिव्यकीर्ति का बयान आया है. इसमें न केवल 10 लाख मदद की बात कही गई है, बल्कि उन एस्पिरेंट्स के लिए भी राहत भरी खबर है, जो राव आईएएस कोचिंग में पढ़ते थे. विकास दिव्यकीर्ति ने दिखाया बड़ा दिल विकास दिव्यकीर्ति ने अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ. एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए. इस दुख की घड़ी में दृष्टि आईएएस उनके साथ है. उन्होंने Rau’s IAS में पढ़ने वाले एस्पिरेंट्स की मदद करने का भी ऐलान किया. तो चलिए पढ़ते हैं कि विकास दिव्यकीर्ति ने अपने बयान में क्या-क्या कहा दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति का पूरा बयान: ‘पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ. एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए. यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है. इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं. हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे. इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे. जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. हार्दिक संवेदना के साथ विकास दिव्यकीर्ति’ आखिर पूरा मामला क्या है? दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बीते शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर गया था. जब पानी भरा था, तब सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स अंदर थे. अचानक इस पानी में डूबने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई. इसे लेकर विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर समेत कई लोगों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इसके बाद विकास दिव्यकीर्ति को मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखना पड़ा. अब उन्होंने तो बड़ा दिल दिखाया है.  Tags: IAS exam, Rajendra Nagar Terminal-New Delhi, UPSCFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed