लड़का 20000 लड़की के 45क्यों कश्मीर ले जाए जा रहे UP-बिहार के बच्चे
Bihar News: दिल्ली पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का भंडाफोड़ कर सूरज, सलीम, तालिब, रतनदीप सिंह को गिरफ्तार किया, तीन बच्चों को बचाया और एक फर्जी एजेंसी का पर्दाफाश किया है. नाबालिग लड़के की कीमत 20 हजार और लड़की की कीमत 45 हजार रुपये तय की जाती थी.
