पंजाब के सीएम का आदेश पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन ले एक्‍शन

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर कोई भी किसान खेत में पराली जलाता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए.

पंजाब के सीएम का आदेश पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन ले एक्‍शन
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए आठ नुक्ते वाली योजना तैयार की है. पराली जलाने के खिलाफ मुहिम को लेकर मुख्यमंत्री ने इस रुझान को रोकने के लिए सभी जिलों में किए जा रहे प्रयासों का निजी तौर पर जायजा लेने का फैसला किया है और उन्होंने अधिकारियों को इस योजना को मिशन के रूप में लेते हुए नतीजामुखी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस योजना के हिस्से के तौर पर राज्य सरकार ने हाल ही में पराली के खेतों में निपटारे के लिए 30,000 मशीनें बांटी हैं, जिससे ऐसी मशीनों की कुल संख्या 1.2 लाख हो गई है. भगवंत मान ने आगे बताया कि कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी किसानों को गांव-वार सीआरएम मशीन की किस्म और मालिकों के संपर्क नंबर दिए गए हैं. पराली जलाने के विरुद्ध राज्य भर में मुहिम शुरु की गई है. उन्होंने कहा कि पराली जलाने की समस्या के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में बैठकें, गुरुद्वारों से घोषनाएं, सरपंचों, किसान संगठनों और अन्यों के साथ बैठकें की जा रही हैं. भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह पराली जलाने के खतरनाक रुझान संबंधी लोगों को जागरूक करने की मुहिम में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को व्यापक रूप से शामिल होने को सुनिश्चित बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विभागों को पराली न जलाने के लिए पंचायतों और किसानों को प्रोत्साहित करने और इस रुझान को रोकने वाले किसानों एवं पंचायतों को सम्मानित करना सुनिश्चित बनाने के लिए भी कहा है. इसी तरह अधिकारियों को रोजाना आग लगने की घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए इन्टरनेट के द्वारा जल्दी डेटा प्रदान करने के लिए भी कहा है. पराली को आग लगाकर राज्य के पर्यावरण को दूषित करने वाले मुलजिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस नेक कार्य के लिए लोगों के सहयोग की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने उनको राज्य में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अहम भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हर एक नागरिक को राज्य को साफ-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार का साथ देना चाहिए. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Punjab Government, Punjab news, Stubble BurningFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 16:37 IST