अबला नारी से आपकी तुलना नहीं की जा सकती के कविता की अर्जी खारिज

Delhi Liquor Scam: दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में आरोपी के. कविता को दिल्‍ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उन्‍होंने कोर्ट में ऐसी दलील दी जिसे जज ने तत्‍काल खरिज करते हुए कहा कि अभी उनकी दृष्टि इतनी भी कमजोर नहीं हुई है.

अबला नारी से आपकी तुलना नहीं की जा सकती के कविता की अर्जी खारिज
नई दिल्‍ली. दिल्ली शराब घोटाला में आरोपी पूर्व सांसद के. कविता को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया. दिल्‍ली की निरस्‍त आबाकारी नीति मामले में BRS नेता को भी आरोपी बनाया गया है. उनपर कथित साउथ लॉबी को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रूबरू कराने और शराब नीति को कारोबारियों के हिसाब से फ्रेम करने के लिए प्रेरित करने का आरोप है. हालांकि, के. कविता लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करती रही हैं. के. कविता की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट में दाखिल जमानत याचिका में दिलचस्‍प दलील दी गई थी. वहीं, हाईकोर्ट के जज ने भी इसपर अपनी तीखी टिप्‍पणी करते हुए उनकी अर्जी खारिज कर दी. दरअसल, दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने के. कविता को भी आरोपी बनाया है. उनपर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. के. कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तीखी टिप्‍पणियां भी की हैं. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कहा कि पहली नजर में दिल्‍ली आबकारी नीति 2021-22 (अब निरस्‍त) को तैयार कर उसे लागू करवाने में के. कविता की भूमिका अहम थी. प्‍लॉटर्स और आपराधिक षड्यंत्र रचने वालों में वह प्रमुख हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में के. कव‍िता की जमानत याचिका खार‍िज कर दी. ‘हमें राज्‍य सरकार पर भरोसा नहीं’, सुप्रीम कोर्ट का सख्‍त रुख, जज बोले- बस इसलिए अस्‍पताल नहीं ले जाया गया क्‍योंकि… ‘अबला नारी से तुलना नहीं’ के. कविता ने खुद के महिला होने का हवाला देते हुए रियायत बरतने और जमानत याचिका मंजूर करने की अपील की थी. के. कविता की दलील पर सख्‍त तेवर अपनाते हुए कोर्ट ने तल्‍ख टिप्‍पणी की. कोर्ट ने कहा, ‘एक वेल एजुकेटेड और पूर्व सांसद होने के नाते आपकी तुलना अबला और कमजोर महिला से नहीं की जा सकती है. आपके खिलाफ जिस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, उसे देखते हुए कोर्ट अपनी दृष्टि कमजोर नहीं कर सकता है.’ साथ ही कोर्ट ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि फिलहाल जांच महत्‍वपूर्ण मोड़ पर है, ऐसे में नियमित जमानत देने का कोई आधार नहीं बनता है. भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप बीआरएस नेता के. कविता पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पूर्व महिला सांसद के खिलाफ ED और CBI ने गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है. उनपर भ्रष्‍टाचार के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी है. बता दें कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवा, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे दिग्‍गज नेता भी इस मामले में आरोपी हैं. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है. वहीं, मनीष सिसोदिया पिछले साल से ही जेल में बंद हैं. Tags: CBI investigation, Delhi liquor scam, Delhi news, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 21:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed