दिल्‍ली: कावड़ मार्ग पर कांच CCTV से गुनहगारों की तलाश कहां पहुंची जांच

Delhi Kanwar Yatra News: पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में कावड़ रूट पर डेढ़ किलोमीटर तक कांच के टुकड़े मिले. क्‍या यह पूरी सोची समझी साजिश के तहत किया गया? इसकी जांच दिल्‍ली पुलिस कर रही है. LG के आदेश के बाद इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. दिल्‍ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने इसपर बेहद तीखा रिएक्‍शन दिया.

दिल्‍ली: कावड़ मार्ग पर कांच CCTV से गुनहगारों की तलाश कहां पहुंची जांच