कावड़ रूट पर किसने फेंके कांच डेढ़ KM बिखरे मिले टुकड़े दिल्ली पुलिस सन्न
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में कावड़ रूट पर डेढ़ किलोमीटर तक कांच के टुकड़े फेंक दिए गए. क्या यह पूरी सोची समझी साजिश के तहत किया गया? इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने इसपर बेहद तीखा रिएक्शन दिया.
