चप्पल पहन पहुंचा एयरपोर्ट तो साहब को आ गया गुस्सा सबके सामने खुलवाए कपड़े
चप्पल पहन पहुंचा एयरपोर्ट तो साहब को आ गया गुस्सा सबके सामने खुलवाए कपड़े
आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए इस मामले में दुबई से आया एक पैसेंजर के हावभाव और पहनावे को देखकर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों का माथा ठनक गया. इसके बाद, जांच में कुछ ऐसा सामने आया, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: चप्पल पहनकर एयरपोर्ट पहुंचना एक शख्स को काफी भारी पड़ गया. दरअसल, इस शख्स को चप्प्पल में देख एक साहब शख्स की भौहें बुरी तरह से तन गईं. गुस्से से लाल इन साहब ने बीच एयरपोर्ट इस शख्स के कपड़े सबके सामने खुलवा दिए. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ यह मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ, बल्कि कपड़े खुलवाने के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि जिसने पूरे मामले को नया रंग दे दिया. आखिर में, चप्प्ल पहनकर आए इस शख्स को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
यहां आपको यह बता दें कि यह मामला वैसा बिल्कुल भी नहीं है, जैसा ऊपर की चंद लाइनों को पढ़ने के बाद आप समझ रहे हैं. दरअसल, यह पूरा वाकया आईजीआई एयरपोर्ट के टी-थ्री-एराइवल में घटित हुआ. स्पाइस जेट की दुबई से आने वाली फ्लाइट SG-12 करीब 41 मिनट की देरी से सुबह 4:11 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. इसी फ्लाइट से आया एक शख्स बैगेज बेल्ट से अपना सामान लेने के बाद टर्मिनल से बाहर की तरफ जा रहा था. तभी कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात एक अधिकारी की निगाह इस शख्स पर पड़ गई. यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अजीब शहर से आईं युवतियां, दिल्ली एयरपोर्ट पर खेला एक ऐसा खेल, ‘सन्न’ हो गए सबके सब… इन विदेशी युवतियों की आंखों की हरकतों को देखने के बाद कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट के ऑफिसर्स को भरोसा हो गया कि इनकी नियत ठीक नहीं हैं. इसके बाद, इन युवतियों की तलाशी में कुछ ऐसा मिला, जिसे देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
डीएफएमडी से आई स्ट्रांग बीप और फिर…
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चप्पल पहने इस शख्स के हावभाव और पहनावा देख अधिकारी को शक हो गया. कस्टम ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही कस्टम अधिकारियों ने इस शख्स को रोक लिया. इस शख्स के बैगेज का एक्स-रे कराया गया, जिसमें कुछ भी संदेहजनक सामान नहीं मिला. इसके बाद, इस शख्स को डीएफएमडी से गुजरने के लिए कहा गया. डीएफएमडी से गुजरते ही एक स्ट्रॉग बीप की आवाज आई. इसके बाद, इस शख्स से उसकी शर्ट खोलने के लिए कहा गया. इस शख्स ने जैसे ही अपनी शर्ट की बाहें ऊपर की, सभी की आंख खुली की खुली रह गई. यह भी पढ़ें: चश्मा उतारो… एयरपोर्ट पर टशन में थी कियारा आडवाणी, CISF जवान ने निभाई अपनी ड्यूटी, अब मिल रही शाबाशी… अभिनेत्री कियारा आडवाणी को टशन में चश्मा लगाकर एयरपोर्ट पहुंचना भारी पड़ गया. पहले उनकी टर्मिनल गेट पर किरकिरी हुई और बाद में सोशल मीडिया पर खरी खरी बातें सुननी पड़ीं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
लाखों के सोने के साथ अरेस्ट हुए तीन पैसेंजर
दरअसल, इस शख्स ने अपने बाहों में सिल्वर कोटेड कडे चढ़ा रखे थे. जहां में सिल्वर कोटेड ये कड़े सोने के पाए गए. इसके बाद, कस्टम ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि यह शख्स अकेला नहीं है, बल्कि इसके साथ दो अन्य लोग भी मौजूद हैं. इस शख्स की निशानदेही पर कस्टम ने तत्काल अन्य पैसेंजर्स को हिरासत में लेकर जांच की तो उनके कब्जे से भी सोने का एक-एक कड़ा बरामद किया गया. बरामद किए गए सोने के कड़ों का भार करीब 1025 ग्राम पाया गया है. कस्टम ने तीनों आरोपी पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर बरामद सोने केा जब्त कर लिया है.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Gold smuggling case, IGI airportFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed