800KM दूर मिला मैसेज 20 दिन बाद डिकोड कैसे छोटी सी जांच से दहलने से बचा देश
Delhi Car Blast News: दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली ब्लास्ट प्लानिंग के तहत नहीं, बल्कि पैनिक में किया गया कांड है. आतंकी डॉक्टर उमर ने हड़बड़ी में विस्फोट किया. वह फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा था. यह वही मॉड्यूल है, जिसका कनेक्शन जम्मू-कश्मीर के पोस्टर कांड से है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच ने ही इस पूरे मामले को देश के सामने लाया है.