घर में‍ छिपे गद्दारों पर टूट पड़ी एजेंसियां 1500 जगह छापे कौन हैं ये लोग

Jammu and Kashmir raids: दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने 1500 से ज्‍यादा जगहों पर छापेमारी की है. जमात-ए-इस्लामी के मुखबिर, कट्टर प्रवक्ता और उनके सहायक चाहे वह दफ्तर हो, मदरसा हो या क्लीनिक सब पर शिकंजा कस दिया गया है. डॉक्टर, प्रोफेसर और प्रशासनिक बाबू जो छद्म नागरिक बनकर काले धंधे चला रहे थे, अब सवालों के घेरे में हैं.

घर में‍ छिपे गद्दारों पर टूट पड़ी एजेंसियां 1500 जगह छापे कौन हैं ये लोग