DAC से मिली 1 लाख करोड़ के 10 प्रोजेक्ट को हरी झंडी नेवी के हो गए वारे न्यारे
AATMANIRBHAR BHARAT: सरकार की तरफ से 5000 से ज्यादा सैन्य साजोसामान और उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है. अब सब कुछ भारत में ही बनेंगे और वही से खरीदे भी जाएंगे. इकोसिस्टम भी तैयार हो चुका. खरीद में उन्ही को ही प्राथमिकता दी जा रही है. DAC के फैसले भी उसी तरफ इशारा दे रहे है.
