Cyrus Mistry Death: पुलिस को एक्सीडेंट होने से कुछ क्षण पहले की मिली सीसीटीवी फुटेज कार की रफ्तार को लेकर हुआ खुलासा

Cyrus Mistry Death: महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने उस लग्जरी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है, जिसमें टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री मुंबई से अहमदाबाद जा रहे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वाहन ने केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की थी, जिसका अर्थ है कि लक्जरी कार 180-190 किमी प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी.

Cyrus Mistry Death: पुलिस को एक्सीडेंट होने से कुछ क्षण पहले की मिली सीसीटीवी फुटेज कार की रफ्तार को लेकर हुआ खुलासा
हाइलाइट्सपुलिस को साइरस मिस्त्री की कार के एक्सीडेंट होने से कुछ क्षण पहले की सीसीटीवी फुटेज मिली है. कार ने केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की थी. कार 180 से 190 किमी प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी. पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने उस लग्जरी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है, जिसमें टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री मुंबई से अहमदाबाद जा रहे थे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मिस्त्री और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी. अधिकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में कार रविवार दोपहर दो बजकर 21 मिनट पर पालघर जिले में दापचरी जांच चौकी से गुजरते हुए दिखाई दे रही है. #cctv of the high-end car in which Cyrus Mistry was travelling Before accident#CyrusMistryDeath #CyrusMistryAccident #TataSons #Palghar@DGPMaharashtra pic.twitter.com/uS0cuucXiu — Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) September 5, 2022 अधिकारी ने बताया कि कार अपराह्न तीन बजे मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सूर्या नदी पर बने पुल पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने आगे बताया कि दुर्घटना की जांच कर रहा पुलिस का एक दल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वाहन ने केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की थी, जिसका अर्थ है कि लक्जरी कार 180-190 किमी प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि कार मुंबई की स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले चला रही थीं. वह मिस्त्री की पारिवारिक मित्र हैं. दुर्घटना में वह और उनके पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जांच दल द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Road accident, TataFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 06:50 IST