फेंजल से हाहाकार 30 साल में नहीं देखी ऐसी बारिश घर-बाजार सब डूबे आर्मी उतरी
फेंजल से हाहाकार 30 साल में नहीं देखी ऐसी बारिश घर-बाजार सब डूबे आर्मी उतरी
Cyclone Fengal: साइक्लोन फेंजल की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज से बहुत तेज बारिश हुई है. पुडुचेरी में लोगों को बचाने के लिए आर्मी के जवानों को उतरना पड़ा. तमिलनाडु के विल्लुपुरम में 49 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. तेज हवा और मूसलाधार बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप है.
पुडुचेरी/चेन्नई/विल्लुपुरम. साइक्लोन फेंजल की वजह से दक्षिण भारत के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हुए हैं. पुडुचेरी और तमिलनाडु पर चक्रवाती तूफान का व्यापक असर पड़ा है. प्रभावित इलाकों में शनिवार रात 11 बजे से ही बिजली की आपूर्ति ठप है. तेज हवा और मूसलाधार बारिश् की वजह से जहां-तहां पेड़ उखड़ गए हैं. पुडुचेरी में लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले 30 सालों में ऐसी बारिश नहीं देखी. घर से लेकर बाजार तक सबमें बरसाती पानी घुस गया. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. गंभीर हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आर्मी के जवानों को लोगों की जान बचाने के लिए गलियों में बोट लेकर उतरना पड़ा है. उधर, तमिलनाडु के विल्लुपुरम में अप्रत्याशित बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस असामान्य बताया है. प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमों को मौके पर भेजा गया है.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Chennai news, National News, Tamil Nadu RainFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 17:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed