साइक्लोन दाना का ऐसा डर सामान समेटा और ये शहर छोड़कर भाग रहे घूमने आए लोग

Dana Cyclone: पुरी में तूफान के चलते पर्यटकों को शहर छोड़ने की सलाह दी गई है. जिसके चलते पर्यटकों को शहर छोड़ना पड़ रहा है.

साइक्लोन दाना का ऐसा डर सामान समेटा और ये शहर छोड़कर भाग रहे घूमने आए लोग
पुरी: ओडिशा के पुरी में तूफान की चेतावनी के बाद प्रशासन ने टूरिस्ट्स को शहर से निकलने की सलाह दी था. कई टूरिस्ट्स ने तय समय से पहले ही पुरी छोड़ दिया, जबकि कुछ टूरिस्ट्स वापसी में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. गुजरात से आए 50 से अधिक पर्यटकों के ट्रेन टिकट कैंसिल हो गए हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. तूफान के चलते पुरी से टूरिस्ट्स निकल रहे हैं दरअसल, तूफान के चलते पुरी से टूरिस्ट्स निकल रहे हैं. संभावित तूफान की वजह से टूरिस्ट्स को पीछे हटने की सलाह दी गई है. वहीं, पुरी आने वाले टूरिस्ट्स को भी एंट्री नहीं दी जा रही है. इस बीच, पुरी में ठहरे टूरिस्ट्स तय समय से पहले ही पुरी छोड़ चुके हैं, जबकि कुछ टूरिस्ट्स वापसी में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. एक टूरिस्ट ने कहा “हमें 25 तारीख को वापस जाना था, लेकिन अब हमें पुरी छोड़ने को कहा गया है. तूफान के डर से दिल में डर है. मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मुझे अपने पसंदीदा जगह से एक दिन में ही लौटना पड़ रहा है. जब भी पुरी आते हैं, हम समुद्र के किनारे घूमते हैं और बहुत वक्त बिताते हैं, लेकिन इस बार ये नामुमकिन है.” 50 लोगों के ट्रेन टिकट कैंसिल हो गए बता दें कि गुजरात से साथ आए 50 से ज्यादा टूरिस्ट्स ने अपनी वापसी को लेकर हिचकिचाहट जाहिर की. 50 लोगों के ट्रेन टिकट कैंसिल हो गए हैं. वहीं, प्रशासन के आदेश के कारण उन्हें होटलों से छोड़ना पड़ रहा है. किराए के मकान से शुरू किया सिलाई का बिजनेस,फ्री में सिखाया हुनर,बदल दी कई महिलाओं की जिंदगी गौरतलब है कि चक्रवात दाना ने गुरुवार देर रात ओडिशा तट पर टकराया है. ये दोपहर 12:45 बजे भद्रक जिले के धामरा में 120 किमी/घंटा की हवा की गति से पहुंचा. हालांकि, इसकी गति धीरे-धीरे कम हो गई है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार शाम (25 अक्टूबर 2024) तक इसमें और कमी आएगी. शुक्रवार सुबह तक ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में 100 से 120 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की सूचना मिली थी, साथ ही कई जिलों में भारी बारिश भी हुई. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed