ब्राजील की भीड़ का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर किया गया वायरल

चुनावी सीजन में राजनीतिक रैलियों में भीड़ दिखाने के लिए कई फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए हैं. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि अखिलेश यादव की रैली के दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ब्राजील के फेरा डी सैन्टाना शहर में आयोजित एक मेले का है.

ब्राजील की भीड़ का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर किया गया वायरल
The Boom Fact Check: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की रैली के दावे से सोशल मीडिया पर भीड़ का एक वीडियो वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो अखिलेश यादव की रैली का नहीं बल्कि ब्राजील के बाहिया में फेरा डी सैन्टाना शहर में आयोजित एक मेले का है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आजमगढ़ में 25 मई को मतदान हुआ. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कुछ लोग अखिलेश यादव की रैली का बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की रैली के दावे से शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भैया आजमगढ़ की जनता का टूट प्यार और विश्वास इंडिया गठबंधन जीत रहा है.’ पोस्ट का आर्काइव लिंक. यूट्यूब पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे पवन सिंह की रैली का बताया. फैक्ट चेक Boom ने इस वीडियो की पड़ताल की. वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ब्राजिलियाई सिंगर बेल मार्क्यूस के इंस्टाग्राम हैंडल से 19 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. वीडियो के कैप्शन में पुर्तगाली भाषा में इसे ब्राजील स्थित बाहिया में ‘Micareta de Feira de Santana’ नाम के आयोजन का बताया गया था. View this post on Instagram A post shared by Bell Marques (@bellmarques)

यहां से हिंट लेकर हमने ‘Micareta de Feira de Santana’ के बारे में और सर्च करना शुरू किया. कीवर्ड्स सर्च की मदद से Micareta de Feira की वेबसाइट पर हमें एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट वायरल वीडियो से मेल खाती तस्वीरें मौजूद थीं.

पुर्तगाली भाषा की इस रिपोर्ट में बताया गया था कि Micareta de Feira 2024 का आयोजन 17 अप्रैल से शुरू हुआ और 22 अप्रैल को समाप्त हुआ. इस दौरान लगभग 2 मिलियन लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.

इस वेबसाइट के मुताबिक, Micareta de Feira ब्राजील का पहला और सबसे बड़ा ऑफ-सीजन कार्निवल (मेला) है. 1937 में मेनका फरेरा के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी.

इसके अलावा हमें Micareta de Feira के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पर यह वीडियो मिला. जिससे स्पष्ट है कि ब्राजील के बाहिया में आयोजित कार्निवल के वीडियो को अखिलेश यादव की रैली और पवन सिंह की रैली के दावे से शेयर किया जा रहा है.

(This story was originally published by Boom/. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff)

Tags: Fact Check