MCD Election 2022: दिल्ली में BJP और आप की रणनीति का कितना असर क्या एमसीडी चुनाव में फिर चलेगा पीएम मोदी का जादू

दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों ही दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi State Election Commission) ने 250 वार्डों में मतदान केंद्रों का मसौदा सार्वजनिक कर दिया था. ऐसे में अब सिर्फ इंतजार है चुनाव आयोग के अधिसूचना जारी होने का. इस बार के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी (AAP and BJP) में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस बार परिसीमन (Delimitation) के बाद दिल्ली के कई वार्ड (Ward) इधर से उधर हुए हैं.

MCD Election 2022: दिल्ली में BJP और आप की रणनीति का कितना असर क्या एमसीडी चुनाव में फिर चलेगा पीएम मोदी का जादू
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों ही दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi State Election Commission) ने 250 वार्डों में मतदान केंद्रों का मसौदा सार्वजनिक कर दिया था. ऐसे में अब सिर्फ इंतजार है चुनाव आयोग के अधिसूचना जारी होने का. चुनाव आयोग के अधिसूचना जारी होने से पहले ही दिल्ली की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी और बीजेपी (AAP and BJP) चुनावी मोड में आ गई है. पीएम मोदी (PM Modi) ने एमसीडी चुनाव की कमान संभाल ली है. वहीं, ‘आप’ को पंजाब के बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी इंतजार है अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के करिश्मे का. पिछले दिनों ही पीएम मोदी की एक सभा ने दिल्ली का राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया. इस सभा में पीएम मोदी ने दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 3024 लोगों को नए फ्लैट की सौगात दी थी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसा था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उसी दिन महिलाओं को अलग से ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ की सौगात दे दी. एमसीडी चुनाव में बीजेपी की नजर जहां दिल्ली में ओबीसी और एससी मतदाताओं पर हैं तो वहीं केजरीवाल ने महिला मतदाताओं को कई तरह की सुविधाओं देने के साथ-साथ साफ-सफाई को प्रमुख मुद्दा बना लिया है. एमसीडी चुनाव में बीजेपी की नजर दिल्ली में ओबीसी और एससी मतदाताओं पर हैं. बीजेपी को इंतजार है पीएम मोदी के जादू का वहीं, कांग्रेस चुनावी वादों के भरोसे इस बार भी एमसीडी चुनाव लड़ेगी. खासतौर पर बीजेपी इस बार दिल्ली की सियासी व जातीय समीकरण को दुरुस्त करने में जुट गई है. बीजेपी ने इस बार दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पिछड़ों को एकजुट करने का जो फॉर्मूला आजमाया था, कुछ उसी मॉडल पर दिल्ली में भी पार्टी ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग को जोड़ने के लिए मुहिम शुरू किया है. एमसीडी चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी कई रणनीति पर काम कर रही है. बता दें कि बीजेपी दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से काबिज है और जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहती है. वहीं, आम आदमी पार्टी इस बार बीजेपी के लिए चुनौती बनती जा रही है. कांग्रेस भी अपना सियासी वजूद को बचाए रखने की लड़ाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली एमसीडी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने शुरू की ‘हर घर संपर्क’ अभियान (फोटो-न्यूज़18) ‘आप’ की रणनीति के आगे क्या है बीजेपी का प्लान? दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का दौरा किया था. अरविंद केजरीवाल इस बार दिल्ली में कूड़े की सियासत को लेकर बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी कर लिया है. दूसरी तरफ केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली की महिलाओं के लिए विशेष चार ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ की सौगात दी है, जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध मिलेंगी. यहां पर 12 साल के कम उम्र के बच्चों का भी इलाज किया जाएगा. ये भी पढ़ें: दिल्ली- NCR में डेंगू ने 4 साल का रिकार्ड तोड़ा, अस्पतालों में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग वहीं, बीजेपी नगर निगम चुनाव से पहले 10 लाख से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधने का लक्ष्य निर्धारित किया है. दिल्ली बीजेपी के नेता बीते मंगलवार से ही ‘हर घर संपर्क’ अभियान शुरू कर दिया है. बीजेपी ने दिल्ली के 250 वार्ड के 13 हजार मतदान केंद्रों में से प्रत्येक के 100 घरों में जाकर संपर्क कर केजरीवाल सरकार के कामकाज का मु्द्दा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह अभियान 6 नवंबर तक चलेगा. पिछले एमसीडी चुनाव में पीएम मोदी के दम पर ही बीजेपी ने सत्ता में वापसी की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, BJP, Chief Minister Arvind Kejriwal, Congress, Delhi MCD election, Mcd elections, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 21:05 IST