नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से देशभर से लोगों को कथित तौर पर विदेश भेजने के लिए विभिन्न हथकंडे इस्तेमाल करने वाले 100 से अधिक जालसाज ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. यह संख्या इस साल जून महीने तक की है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह आंकड़ा 200 प्रतिशत से अधिक है. इसका मतलब यह हुआ कि गलत तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में दोगुने से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रैवल एजेंट को पंजाब, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, साल 2023 में इसी अवधि के दौरान धोखाधड़ी में संलिप्त 51 एजेंट को पकड़ा गया था. पुलिस उपायुक्त (IGI एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा, ‘हमने ऐसे 108 एजेंट गिरफ्तार किए हैं और ये गिरफ्तारियां पूरे देश में की गई हैं. पुलिस ने सिर्फ यात्रियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय एजेंटों को जिम्मेदार ठहराने पर लगाया है, क्योंकि विदेश में बेहतर अवसरों की तलाश में यात्री अवैध तरीके से बाहर भेजने की योजनाओं का शिकार हो सकते हैं.
IGI एयरपोर्ट पर घूमता रहता था शख्स, CISF जवानों की पड़ी नजर, पूछा तो रह गए सन्न, फिर पहुंची दिल्ली पुलिस
75 लुकआउट सर्कुलर
पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि विदेश भाग चुके या ऐसे एजेंट जिनका पता नहीं चल पा रहा, उनके खिलाफ लगभग 75 लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किए गए हैं, ताकि भारत आने या यहां से बाहर जाने पर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी तादाद में लोगों को गलत तरीके से विदेश यात्रा पर भेजने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू की गई.
नकली वीजा
जालसाज ट्रैवल एजेंटों के बारे में खुलासा करते हुए अधिकारी ने बताया कि ये एजेंट यात्रियों को नकली वीजा मुहैया कराते थे जो असली वीजा से मिलता-जुलता होता है. अधिकारी ने बताया कि असली वीजा की नकल करने की उनकी कोशिशों के बावजूद, यात्रियों को आव्रजन जांच चौकी या विमानन कंपनी के काउंटर पर पकड़ लिया गया. अगर वे भारतीय अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब हो भी जाते हैं तो अक्सर गंतव्य देश की आव्रजन जांच में उन्हें रोक लिया जाता है.
Tags: Crime News, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 22:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed