Crime News: दिल्ली पुलिस को मिले एक सीक्रेट इंटेलिजेंस इनपुट के चलते अंबेडकर नगर इलाके में कुछ घंटो के लिए हलचल बढ़ गई. सीक्रेट इनटेल मिलते ही इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में दक्षिण जिला की एएटीएस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस उस युवती तक पहुंचने में कामयाब हो गई, जिसकी तलाश में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. तलाशी के दौरान, इस युवती के पास एएटीएस को कुछ ऐसा मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, कुछ संदिग्ध गतिविधियों से जु़ड़ा सीक्रेट इंटेल दक्षिण जिला की एएटीएस को मिला था. इस इनफार्मेशन को डेवलप करने के लिए एसीपी सीआर पार्क नीरज टोकस और एसीपी ऑपरेशन सुभाष मलिक के देखरेख में एक टीम का गठित की गई, जिसका नेतृत्व एएटीएस इंस्पेक्टर उमेश यादव को सौंपा गया. इनफार्मेशन को डेवलप करने के लिए स्थानीय मुखबिरों सहित सभी तंत्रों को सक्रिय कर दिया. एक लंबी कवायद के बाद एएटीएस को पता चला कि इन मामले के तार दक्षिणपुरी एक्टेंशन एरिया से जुड़े हुए हैं. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश… दिल्ली एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
जानकारी मिलते ही एएटीएस की टीम को इलाके की तरफ रवाना कर दिया गया. वहीं, कुछ ही मिनटों बाद दक्षिणपुरी एक्सटेंशन इलाके की पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. घेराबंदी कर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और एक लंबी कवायद के बाद इलाके के एक फ्लैट तक पहुंच गई. इस फ्लैट में पुलिस को वही युवती मिली, जिसकी तलाश में यह पूरा ऑपरेशन शुरू किया गया था. तलाशी के दौरान, इस युवती के फ्लैट से करीब 5.225 किलो गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने इस युवती को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. यह भी पढ़ें: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले ‘शुक्रिया’… दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक की लाइनों में घंटो जूझ रहे पैसेंजर्स का गुस्सा अब सीआईएसएफ पर फूटने लगा रहा है. अब पैसेजर्स सीआईएसएफ पर सीधे तौर पर लापरवाह और सुस्त होने का आरोप लगा रहा है. सीआईएसएफ को लेकर क्या कहना है पैसेंसर्ज का, जानने के लिए क्लिक करें.
तफ्तीश के दौरान, पुलिस को यह भी पता चला कि इस युवती के तार ड्रग्स के गोरखधंधे से भी जुड़े हुए हैं. यह युवती इतनी सफाई से इलाके में मादक पदार्थ की सप्लाई करती थी कि किसी को इसके मंसूबों के बारे में पता भी नहीं चला. डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, आरोपी युवती बार-बार अलग अलग ट्रिक्स से पुलिस की गिरफ्त में आने से बच जाती है. आखिरकार पुलिस ने इस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. युवती से पूछताछ का सिलसिला जारी है.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed