WhatsApp Facebook पर डिजिटल पेट्रोलिंग अफवाह फैलाने वालों का क्या होगा
WhatsApp Facebook पर डिजिटल पेट्रोलिंग अफवाह फैलाने वालों का क्या होगा
BPSC 70th Exam: बिहार में आज बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी रखी जा रही है.अगर कोई अफवाह फैलाते हुए पाया गया, तो उसे अरेस्ट भी किया जा सकता है.
BPSC 70th Exam: बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा आज हो रही है. इस परीक्षा को लेकर काफी विवाद की स्थितियां बन गई थी, जिसकी वजह से बिहार में इस परीक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. स्थिति यह है कि परीक्षा केंद्रों पर जहां सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं ईओयू की टीम फेसबुक, व्हाटसएप, एक्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिजिटल पेट्रोलिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि अगर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाते हुए पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
BPSC 70th Prelims Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) राज्य के 950 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. इसके लिए खास व्यवस्थाएं की गई है, जहां तीन स्तरीय जांच का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा की निगरानी किस हद तक हो रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ईओयू (EOU) को भी अलर्ट मोड पर लगाया गया है. स्पेशल टास्क टीम बनाया गया है जो व्हाटसएप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर निगरानी रखे है. यह टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डिजिटल पेट्रोलिंग कर रही है. अगर इन प्लेटफॉर्म पर परीक्षा से जुड़ी कोई अफवाह या भ्रामक खबर दिखती है, तो ईओयू की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
BPSC 70th Exam Protest: परीक्षा को लेकर हुआ था बवाल
बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर कुछ दिन खूब बवाल हुआ था. अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी का विरोध किया था. इसको लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए थे. पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ था, जिसके बाद आयोग ने यह स्पष्ट किया था कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) को एक ही दिन एक ही शिफ्ट और एक ही पेपर पैटर्न में होगा और इसमें नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू होगा. आयोग का दावा था कि यह अफवाह फैलाई गई थी, जिससे अभ्यर्थी प्रदर्शन पर उतारू हो गए थे, इसलिए आयोग अब सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहा है और अब इस तरह की अफवाहों पर कार्रवाई करने को तैयार है.
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed