Shraddha Walker murder case:गोविंद यादव से क्यों हुई 2 घंटे पूछताछ पढ़ें क्या है अफताब को लेकर लेटेस्ट अपडेट
Shraddha Walker murder case:गोविंद यादव से क्यों हुई 2 घंटे पूछताछ पढ़ें क्या है अफताब को लेकर लेटेस्ट अपडेट
Shraddha Walker murder case latest updateवसई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब 2013 से ही डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रहा था. 2018 में वह इसी डेटिंग ऐप के जरिए श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में आया था. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा के एक दोस्त ने दिल्ली पुलिस को यह बयान दिया है कि श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद आफताब के कई और लड़कियों से अफ़ेयर थे.
हाइलाइट्सश्रद्धा से पहले आफताब डेटिंग ऐप के जरिए ही 4 और लड़कियों को डेट कर चुका था. गोविन्द ने अपनी लॉजिस्टिक कंपनी के माध्यम से दिल्ली में आफताब का सामान भिजवाया था.
विवेक गुप्ता/ श्रेया/आनंद
मुंबई/दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस महाराष्ट्र जाकर मामले की तफ्तीश कर रही है. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गोविंद यादव नाम के शख्स से भी पूछताछ की है. वहीं इस मामले में महाराष्ट्र की वसई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि श्रद्धा से पहले आफताब डेटिंग ऐप के जरिए ही 4 और लड़कियों को डेट कर चुका था. इन 4 लड़कियों में से 2 वसई की ही रहने वाली हैं और जिन्हें पुलिस ने ट्रेस भी कर लिया है. जल्द ही इनका बयान दर्ज किए जाएंगे. दो अन्य लड़कियां मुम्बई के बांद्रा व बोरीवली की रहने वाली हैं, जिन्हें अब तक पुलिस ट्रेस नही कर पाई है.वसई पुलिस इन दो लड़कियों को ट्रेस करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ जुटी हुई है.
कौन है गोविंद यादव जिससे दो घंटे दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की टीम ने गोविंद नाम के शख्स से दो घंटे पूछताछ की. गोविन्द ने अपनी लॉजिस्टिक कंपनी के माध्यम से दिल्ली में आफताब का सामान भिजवाया था. कुल 37 आइटम थे, जो वसई से दिल्ली शिफ्ट कराए गए थे. आफ़ताब के नाम की ही रसीद भी है. पुलिस की पूछताछ के बाद गोविंद यादव ने मीडिया से बात की और बताया कि जिस समय आफताब के तरफ से बुकिंग करवाई गई थी. उस वक्त वो गांव में थे. बुकिंग ऑनलाइन कराई गई थी. कंपनी के एक दूसरे कर्मचारी के मदद से सामान को शिफ्ट किया गया. मैंने दिल्ली पुलिस को बुकिंग से संबंधित सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. सभी घरेलू सामानों की शिफ्टिंग की गई थी. सामान दिल्ली पहुंचने के बाद मेरी और आफताब या श्रद्धा से कोई बात नहीं हुई. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब दिल्ली-एनसीआर
तिहाड़ लीक वीडियो : ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज होगी सुनवाई
महरौली हत्याकांड: श्रद्धा वालकर के दोस्त गॉडविन रॉड्रिगेज ने वसई पुलिस के सामने खोले आफताब के कई राज
MCD Elections: वोटिंग की तारीख आ रही करीब, रोड शो- रैलियों की मंजूरी के लिए उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़
VIDEO: गाजियाबाद में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक, 11 साल की बच्ची को काटा
दिल्ली में 100 वार्ड व्यापारी बहुल, कैट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजा चार्टर
ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्त और कई डायवर्ट
आतंकी हरविंदर रिंदा मरा या जिंदा है? आमने-सामने लखबीर लांडा और अर्श डल्ला, दोनों के अलग-अलग दावे
श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था सिर! पुलिस ने कराया खाली
मछली पालन से लाखों कमाने का मौका, ये राज्य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी
अब ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच नहीं होंगे, रेलवे ने कोच सरेंडर करने का फैसला लिया, जानें इसकी वजह
बीजेपी के 'मेगा रोड शो' पर केजरीवाल का निशाना, कहा- अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी भाजपा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब दिल्ली-एनसीआर
कब होगा नार्को टेस्ट
आफ़ताब के नार्को टेस्ट के पहले की कार्रवाई शुरू हो गई है. एफएसएल की टीम आफताब से पूछे जाने वाले सवाल तैयार कर रही है. इस नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी की जाएगी और इसकी टीम को कर लिया गया है. नार्को से पहले आफताब को मेडिकल एक्जामिनेशन की कार्रवाई के लिए आज भी भेजा जा सकता है.
आफताब का कई और लड़कियों से भी था अफेयर
वसई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब 2013 से ही डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रहा था. 2018 में वह इसी डेटिंग ऐप के जरिए श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में आया था. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा के एक दोस्त ने दिल्ली पुलिस को यह बयान दिया है कि श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप में रहने के बावजूद आफताब के कई और लड़कियों से अफ़ेयर थे. वह उनके साथ घूमता भी था, लेकिन श्रद्धा किसी से बात भी कर लेती थी तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की दोस्त शिवानी म्हात्रे व पूर्व मैनेजर करण बेहरी से श्रद्धा के साथ व्हाट्सअप पर हुई चैट्स को भी सबूत के तौर पर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, Shraddha murder case, Shraddha walkarFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 11:17 IST