वही जज वकील भी SC गए थे सतेंद्र जैन हो गया केजरीवाल वाला हाल
वही जज वकील भी SC गए थे सतेंद्र जैन हो गया केजरीवाल वाला हाल
Satendra Jain Bail Update:सिंघवी ने कहा कि छुट्टियों के कारण छह वीक का स्थगन पहले यह माना जाता था कि ऐसे मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाना चाहिए. कोर्ट ने टिप्पणी क कि हम देखेंगे कि हाईकोर्ट यह सुनिश्चित करेगा कि मामले का फैसला (तेजी से) हो. हालांकि, इसने जैन की इस दलील पर विचार करने से इनकार कर दिया कि मामले में कानून का एक महत्वपूर्ण सवाल शामिल है जिस पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए.
नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी. इसके बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें भी राहत नहीं मिली. केजरीवाल की तरह सतेंद्र जैन का पक्ष भी सुप्रीम कोर्ट अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा लेकिन राहत नहीं दिला सके. वहीं केजरीवाल की तरह सतेंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन बेंच जस्टिस मनोज मिश्रा और एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनी और उन्हें भी हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सतेंद्र जैन की याचिका पर कहा कि जमानत के मामलों को अनावश्यक रूप से स्थगित नहीं किया जाना चाहिए. इसलिए जस्टिस मनोज मिश्रा और एसवीएन भट्टी की बेंच ने दिल्ली हाई कोर्ट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बिना देरी के फैसला करने को कहा है.
कोर्ट ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि जमानत की अर्जी को अनावश्यक रूप से स्थगित नहीं किया जाना चाहिए और इसलिए हम उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि अगली बार जब मामला लिस्ट होगा तो हाई कोर्ट इस पर फैसला लेगा. जैन के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि कैसे याचिका को छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया.
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक, हाईकोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी, कहा- जज ने नहीं लगाया अपना दिमाग सिंघवी ने कहा कि छुट्टियों के कारण छह वीक का स्थगन पहले यह माना जाता था कि ऐसे मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाना चाहिए. कोर्ट ने टिप्पणी क कि हम देखेंगे कि हाईकोर्ट यह सुनिश्चित करेगा कि मामले का फैसला (तेजी से) हो. हालांकि, इसने जैन की इस दलील पर विचार करने से इनकार कर दिया कि मामले में कानून का एक महत्वपूर्ण सवाल शामिल है जिस पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी चाहिए. पीठ ने कहा कि हमें आपके मामले को (हाईकोर्ट के समक्ष) स्थगित करने का आदेश क्यों देना चाहिए? हाईकोर्ट को निर्णय लेने दीजिए और उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय निर्णय ले सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने मांग की थी कि हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाई है आप भी हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाएं. जिस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा था कि जो गलती हाईकोर्ट ने की है वह गलती हम नहीं कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप एक दिन इंताजर करें और हाईकोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में आएं. हालांकि हाईकोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब सुप्रीम कोर्ट कल यानी बुधवार को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगा.
Tags: Abhishek Manu Singhvi, Arvind kejriwal, Satendra JainFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 19:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed