इलाहाबादिया को पेश होना ही होगा रवि किशन ने लेटेंट शो को लेकर क्या कहा
Ranveer Allahbadia News: इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर किए गए अश्लील जोक्स को लेकर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अश्लील जोक्स को लेकर उनके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने बताया है कि शो से जुड़े सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
![इलाहाबादिया को पेश होना ही होगा रवि किशन ने लेटेंट शो को लेकर क्या कहा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Ravi-Kishna-2025-02-dd4ff8a6e1157e48d7cae1653984117b-3x2.jpg)