राहुल गांधी ने केजरीवाल की दुखती रग पर फेर द‍िया हाथ सेट कर द‍िया एजेंडा

द‍िल्‍ली में कांग्रेस क‍िस तरह चुनाव लड़ेगी, इसका रास्‍ता राहुल गांधी ने खोल द‍िया. बता द‍िया क‍ि अरविंद केजरीवाल ही कांग्रेस के न‍िशाने पर रहने वाले हैं. राहुल गांधी की सीलमपुर रैली से साफ हो गया कि कांग्रेस लड़ाई को यूं ही छोड़ने वाली नहीं है.

राहुल गांधी ने केजरीवाल की दुखती रग पर फेर द‍िया हाथ सेट कर द‍िया एजेंडा