दिल्‍ली के शराब‍ियों ने ड्राई डे से पहले तोड़े रिकॉर्ड आतिशी सरकार मालामल

Delhi Liquor Sale: दिल्‍ली में एक्‍साइज पॉलिसी को लेकर काफी बावेला मचा था. इसके बाद नई आबकरी नीति को रद्द करना पड़ा था. इसके बाद अब देश की राजधानी में शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

दिल्‍ली के शराब‍ियों ने ड्राई डे से पहले तोड़े रिकॉर्ड आतिशी सरकार मालामल
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में नई शराब नीति को लेकर काफी राजनीतिक बवाल मचा था. नेशनल कैपिटल के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री को इस मामले को लेकर जेल तक जाना पड़ा था. अब उसी दिल्‍ली में दिवाली से पहले शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दीपों के त्‍योहार में लोग-बाग धनतेरस के दिन सोने-चांदी या फिर बर्तन आदि खरीदते हैं, लेकिन इस बार राष्‍ट्रीय राजधानी के लोगों ने शराब की जमकर खरीदारी की है. दिवाली के दिन ड्राई डे रहता है. मतलब शराब की दुकानें-ठेके बंद रहते हैं. उससे पहले ही लोगों ने महापर्व को अपने अंदाज में मनाने के लिए अल्‍कोहल खरीदने का रिकॉर्ड बना डाला है. दिल्‍ली की आतिशी सरकार को इससे सैकड़ों करोड़ की कमाई हुई है. दिल्‍ली एक्‍साइज डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आबकारी विभाग की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, दिवाली से पहले 15 दिनों में दिल्‍ली के लोगों ने रिकॉर्ड 3.87 करोड़ शराब की बोतलें खरीद डालीं. एक्‍साइज डिपार्टमेंट को इससे 447.62 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू् प्राप्‍त हुआ. शराब की ब‍िक्री का आंकड़ा 15 से 30 अक्‍टूबर 2024 के बीच की है. बता दें कि दिल्‍ली में दिवाली का त्‍योहार 31 अक्‍टूबर को मनाया गया था. उस दिन दिल्‍ली में ड्राई डे (शराब की दुकानें बंद) था. दिवाली पर दिल्ली वाले नहीं छलका पाएंगे जाम, नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड दिल्‍ली एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने दिवाली से ठीक पहले 15 दिनों के दौरान शराब की बिक्री का लेखजोखा पेश किया है. दिल्‍ली में चार कंपनियों द्वारा शराब बेची जाती है. 3.87 करोड़ शराब की बोतल में 2.98 करोड़ इंडिया मेड फॉरेन लिकर और 89.48 लाख बीयर की बोतलें शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार 1.18 करोड़ शराब की बोतलें बिकीं. साल 2023 में 2.69 करोड़ बोतलें बेची गई थीं. दिल्‍ली में नई शराब नीति को लेकर काफी विवाद रहा है. सीबीआई से लेकर ईडी तक इसकी जांच कर रही है. भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग तक के आरोप लगे हैं. शराब नीति को लेकर विवाद बढ़ने पर इसे वापस ले लिया गया था. दिल्‍ली में लगातार बढ़ रहा शराब का कारोबार साल 2021-22 में नई शराब नीति को वापस लेने से लिकर बिजनेस को काफी नुकसान हुआ था. अब यह सेक्‍टर उससे उबर कर लगातार फैल रहा है. एक्‍साइज डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर (अप्रैल-अक्‍टूबर 2024) में शराब की बिक्री से 3,047 करोड़ का राजस्‍व हासिल हो चुका है. पिछले वित्‍त वर्ष में इस अवधि में 2,849 करोड़ रुपये की शराब बेची गई थी. इस तरह इस बार 7 फीसद ज्‍यादा शराब बेची गई. VAT को जोड़ दिया जाए तो अप्रैल-अक्‍टूबर 2024 के दौरान कुल 4,495 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल हुआ है. इसी अवधि में पिछले साल यह राशि 4,188 करोड़ रुपये था. Tags: Delhi news, Excise Policy, Liquor businessFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 22:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed