Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या

दिल्ली के सभी निजी स्कूलों (Private Schools) में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा (Nursery, KG, First Class Admission Schedule 2023-24) में आवेदन करने के लिए पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है. दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की सामान्य सीटों के लिए शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी किया है. आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित वर्ग (DG) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) श्रेणी से जुड़ी सीटों के लिए फिलहाल दाखिला का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.

Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या
नई दिल्ली. दिल्ली के सभी निजी स्कूलों (Private Schools) में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा (Nursery, KG, First Class Admission Schedule 2023-24) में आवेदन करने के लिए पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है. दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की सामान्य सीटों के लिए शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी किया है. आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित वर्ग (DG) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) श्रेणी से जुड़ी सीटों के लिए फिलहाल दाखिला का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. दिल्ली में एक दिसंबर से आवेदन फॉर्म उपलब्ध होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है और चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, ‘दाखिले के लिए चयनित किए गए बच्चों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी. प्रतीक्षा सूची भी इसी दिन जारी होगी. दूसरी सूची 6 फरवरी को और इसी दिन दूसरी प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी. सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल 28 नवंबर तक प्रवेश के लिए अपने मानदंड जारी करेंगे. स्कूलों को अभिभावकों को 23 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराने होंगे. इसके साथ ही सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और विशेष बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होगी.’ आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्‍ली MCD चुनाव में बीजेपी ने अपनाया देसी तरीका, जेपी नड्डा की दो टूक- घर-घर संपर्क करें आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू, श्रद्धा हत्याकांड जांच का 80% हिस्सा पूरा UP Global Investors Summit 2023: CM योगी बोले- यूपी देश में सबसे ज्यादा खाद्यान्न, दूध का सबसे बड़ा उत्पादक DU UG Admission 2022: डीयू में अभी भी खाली हैं 14,000 से अधिक सीटें, आज आवेदन का अंतिम मौका, देखें सीटों की लिस्ट 'आफताब पूनावाला ने कोर्ट में श्रद्धा वालकर की हत्या की बात कबूल नहीं की' : आरोपी के वकील का खुलासा धार्मिक आस्था के तहत खाने की मांग पर मंत्री सत्‍येंद्र जैन की याचिका, कोर्ट ने तिहाड़ जेल से मांगा जवाब श्रद्धा मर्डर केस में खुलासा: लाश के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए? इसका नोट लिखता था आफताब Breaking News: भारत-न्यू ज़ीलैंड तीसरा T20 मैच टाई, 3 मैचों की सीरीज़ में भारत की जीत दिल्ली में बिजली सब्सिडी की आड़ में घोटाले का आरोप, अजय माकन ने की CBI जांच की मांग UP Global Investors Summit: नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का शंखनाद, निवेश का दिया भावभरा आमंत्रण Russia Ukraine War: ज़ापोरिज्ज़िया प्लांट में धमाका, धमाके के बाद रेडिएशन का खतरा राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर 28 नवंबर तक दाखिले से जुड़े मानदंड और प्वाइंट निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे. दिल्ली में नर्सरी में दाखिले का अब शुरू होगा दौड़ा 28 नवंबर तक दाखिले से जुड़े मानदंड और प्वाइंट निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1700 निजी से अधिक निजी स्कूलों में तकरीबन सवा लाख सीटों पर इस पर दाखिला होगा. जनवरी 2023 में दाखिले को लेकर चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी, जबकि दूसरी सूची फरवरी में आएगी. शिक्षा निदेशालय की मानें तो दाखिले की पूरी प्रक्रिया मार्च में समाप्त हो जाएगी. शिक्षा निदेशालय ने जारी किया कार्यक्रम शिक्षा निदेशालय ने रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये निर्धारित किया है. निजी स्कूल दाखिला आवेदन के लिए अभिभावकों से रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये से अधिक नहीं ले सकते हैं. स्कूलों को दाखिला कार्यक्रम स्कूली के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा. इसके साथ ही अभिभावकों के लिए प्रॉस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक होगी. दाखिले को लेकर क्या है तैयारी? दाखिले को लेकर आयोजित होने वाले ड्रॉ की वीडियोग्राफी होगी, जिसका वीडियो स्कूलों को सुरक्षित रखना होग. दाखिले को लेकर चयनित होने वाले छात्रों की दो सूची जारी की जाएंगी. इसमें पहली 20 जनवरी को और दूसरी छह फरवरी को जारी होगी. स्कूलों को बच्चों के प्वॉइंट अपलोड करने होंगे. शिक्षा निदेशालय ने रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये निर्धारित किया है.  इन दस्तावेजों को रखें तैयार राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो) बच्चे या अभिभावक का मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे के मां-बाप में से किसी एक का वोटर आई कार्ड बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल अभिभावक में किसी एक का पासपोर्ट या किसी एक का आधार कार्ड ये भी पढ़ें: बिहार- UP के मरीजों को दिल्ली AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान, OPD कार्ड बनाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं! दाखिले का पूरा कार्यक्रम 28 नवंबर तक निदेशालय की वेबसाइट पर स्कूलों को मानदंड अपलोड करने होंगे. 01 दिसंबर से आवेदन फॉर्म उपलब्ध होंगे. 23 दिसंबर तक स्कूल में आवेदन फॉर्म जमा हो सकेंगे. 06 जनवरी को बच्चों की सूचना अपलोड होगी. 13 जनवरी को बच्चों के प्वाइंट जारी होंगे. 20 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची प्रतीक्षा सूची के साथ जारी होगी. 21-30 जनवरी के बीच सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा. 06 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची प्रतीक्षा सूची के साथ जारी होगी. 8-14 फरवरी के बीच दूसरी सूची संबंधित समस्या का समाधान होगा. 01 मार्च को और सूची जारी करनी हो तो की जाएगी. 17 मार्च को नर्सरी दाखिला प्रक्रिया की समाप्ति हो जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, Nursery, Nursery Admission, Nursery SchoolFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 19:25 IST