अब प्री कैटरिंग बुक नहीं करने वालों को देने होंगे ये चार्जेस देखें ट्रेन और कैटरिंग के नए चार्ज
अब प्री कैटरिंग बुक नहीं करने वालों को देने होंगे ये चार्जेस देखें ट्रेन और कैटरिंग के नए चार्ज
रेलवे मंत्रालय के अनुसार अलग-अलग ट्रेनों और क्लास के अनुसार कैटरिंग सर्विस और चार्ज होते हैं. प्री कैटरिंग की सर्विस बुक न करने वालों के लिए खानपान की चीजें के नए रेट इस प्रकार होंगे. पहले सभी में 50 रुपये सर्विस चार्ज अलग से देने होते थे. अब अलग से नहीं देने होंगे लेकिन सभी चीजों के रेट बढ़ा दिए गए हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चलती ट्रेनों (train) में ऑर्डर देकर खानपान की चीजें मंगाने के नियम में बदलाव किया है. नए नियम के अनुसार प्री कैटरिंग बुक (pre catering book) न करने वालों को खानपान की चीजें मंगाने पर अलग से 50 रुपये सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि इस वजह से चाय, कॉफी को छोड़कर सभी चीजों के रेट बढ़ गए हैं. नए चार्जेस तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार अलग-अलग ट्रेनों और क्लास के अनुसार कैटरिंग सर्विस और चार्ज होते हैं. प्री कैटरिंग की सर्विस बुक न करने वालों के लिए खानपान की चीजें के नए रेट इस प्रकार होंगे. पहले सभी में 50 रुपये सर्विस चार्ज अलग से देने होते थे.
सर्विस 1 एसी, ईसी में पहले- अब- 2,3 एसी, सीसी में पहले अब
राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ( रेट रुपये में)
मार्निंग टी 35 35 20 20
ब्रेकफास्ट 140 190 105 155
लंच/डिनर 245 295 185 235
शाम की चाय, नाश्ता 140 190 90 140
दूरंतो 2,3 एसी, सीसी में पहले अब ( रेट रुपये में)
मार्निंग टी 15 15
ब्रेकफास्ट 65 115
लंच/डिनर 120 170
शाम की चाय, नाश्ता 50 50
तेजस ( रेट रुपये में)
ब्रेकफास्ट 155 205 122 172
लंच/डिनर 244 294 222 272
शाम की चाय, नाश्ता 105 155 66 116
वंदेभारत ( रेट रुपये में)
मार्निंग टी 15 15 15 15
ब्रेकफास्ट 155 205 122 172
लंच/डिनर 244 294 222 272
शाम की चाय, नाश्ता 105 155 66 116
गतिमान एक्सप्रेस में प्रत्येक दो स्टेशनों के बीच में 50 रुपये ऑनबोर्ड चार्जेस लिए जाएंगे.
यात्रा के दौरान विलंब हुई ट्रेनों में ( रेट रुपये में)
टी, कॉफी 8 8 8 8
नाश्ता/ शाम की चाय 30 30 30 30
लंच/डिनर 30 30 30 30
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 11:05 IST