ट्रेड फेयर में जान सकते हैं आयुष के फायदे आम लोगों के लिए शुरू हो गई एंट्री

ट्रेड फेयर में इस बार आईआईटीएफ 2022 वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुष की थीम पर केंद्रित है. यहां आयुष के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्‍ध कराई जा रही हैं. इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी दिल्‍ली के प्रगति मैदान में पहुंचे और उन्‍होंने हाल नंबर 5 में लगे आयुष पवेलियन में आयुष आहार का स्‍वाद लिया और आयुष डॉक्‍टर, योग विशेषज्ञों से बातचीत की.

ट्रेड फेयर में जान सकते हैं आयुष के फायदे आम लोगों के लिए शुरू हो गई एंट्री
नई दिल्‍ली. प्रगति मैदान में लग रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आज यानि 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल गया है. यह व्‍यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा. ऐसे में अब कोई भी आगंतुक 26 नवंबर तक सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक और 27 नवंबर को शाम साढ़े 4 बजे तक मेले में जा सकते हैं. इस दौरान वरिष्‍ट नागरिक और दिव्‍यांग मेले में मुफ्त में जा सकते हैं, उनके लिए कोई शुल्‍क नहीं है. बता दें कि ट्रेड फेयर में इस बार आईआईटीएफ 2022 वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुष की थीम पर केंद्रित है. यहां आयुष के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्‍ध कराई जा रही हैं. इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी दिल्‍ली के प्रगति मैदान में पहुंचे और उन्‍होंने हाल नंबर 5 में लगे आयुष पवेलियन में आयुष आहार का स्‍वाद लिया और आयुष डॉक्‍टर, योग विशेषज्ञों से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने आयुष पैवेलियन में जारी आयुर्वेदिक सांप-सीढ़ी, सॉफ्टवेयर आधारित मिजाज परीक्षण-प्रकृति परीक्षण, दादी से पूछो, आयुष क्विज, मसाले पहचानो, स्लोगन प्रतियोगिता, वर्चुअल रियलिटी लैब आदि गतिविधियों की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने मेले में मौजूद विभिन्न स्टार्ट अप के स्टॉल्स पर जाकर युवा उद्यमियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्‍ली मेट्रो फेज-4 की इस लाइन पर टनलिंग का काम पूरा, जल्‍द शुरू होगी यहां मेट्रो सेवाएं Shraddha Walker Murder: आफताब की दरिंदगी की कहानी बताएंगे श्रद्धा के 2 दोस्त! पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया श्रद्धा के 'कातिल' को थानों के चक्कर क्यों लगवा रही पुलिस, आफताब को अलग-अलग कार में क्यों शिफ्ट किया जाता है? जानें वजह MCD चुनाव: AAP को घेरने को सुनील बंसल ने बनाया खास 'चक्रव्यूह', दिल्ली में उतरेगी BJP की यह फौज, ऐसा है प्लान जेल में सत्येंद्र जैन के 'मसाज' पर बवाल! सिसोदिया बोले- मालिश नहीं फिजियोथेरेपी करा रहे, BJP ने कहा- ये ऐशो-आराम है श्रद्धा वालकर हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगे 18 अक्टूबर के CCTV फुटेज...घर से 3 बार कुछ लेकर जाता दिखा आफताब Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा और हुई जहरीली; वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', जानें नोएडा समेत NCR का AQI VIDEO: जेल में मालिश कराते दिखे सत्येंद्र जैन तो BJP बोली- तिहाड़ में केजरीवाल ने मसाज पार्लर खोल दिया Shraddha Murder Case: पुलिस को जंगल से मिली कई हड्डियां, क्या वाकई इंसान की हैं या ... दिल्ली: नई आबकारी नीति घोटाला मामले में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की ED रिमांड बढ़ी श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री कितनी सुलझी? दिल्ली-महाराष्ट्र से उत्तराखंड तक सबूत खंगाल रही पुलिस, जानें कहां-क्या हुआ राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर सोनोवाल ने कहा, ‘आयुष प्रणाली में आरोग्य रहने का मंत्र है. इस बार आईआईटीएफ बहुत खास है क्योंकि आयुष की सभी पद्धतियों की झलक यहां मौजूद हैं, जिससे आप आयुष प्रणाली से होने वाले फायदों के बारे में आसानी जान सकेंगे. मेरी सभी से अपील है कि इस आयोजन का हिस्सा बनें और स्वस्थ रहने लिए के लिए आयुष को अपने जीवन में शामिल करें.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ayushman Bharat schemeFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 20:49 IST