दिल्‍ली में गरीब मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए इन जगहों पर बन रहे रेफर लेटर

दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के मरीजों के लिए प्रति कार्यकाल दिवस में सिर्फ 4 घंटे यानि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेफर लेटर बनाए जा रहे हैं. बता दें कि दिल्‍ली में ईडब्‍लयूएस केटेगरी के लोगों के लिए निजी अस्‍पतालों में 25 फीसदी ओपीडी और 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने का प्रावधान है.

दिल्‍ली में गरीब मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए इन जगहों पर बन रहे रेफर लेटर
नई दिल्‍ली. राजधानी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निजी अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुफ्त लेने का विकल्‍प है. हालांकि इसके लिए मरीजों को प्राइवेट अस्‍पताल में मुफ्त इलाज के लिए दिल्‍ली सरकार की ओर से बनाए गए सेंटरों से रेफर लेटर बनवाने पड़ते हैं. दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दिल्‍ली में 11 जगहों पर रेफर लेटर बनाए जा रहे हैं. दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के मरीजों के लिए प्रति कार्यकाल दिवस में सिर्फ 4 घंटे यानि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेफर लेटर बनाए जा रहे हैं. बता दें कि दिल्‍ली में ईडब्‍लयूएस केटेगरी के लोगों के लिए निजी अस्‍पतालों में 25 फीसदी ओपीडी और 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने का प्रावधान है. यहां बनाए जा रहे हैं रेफर लेटर . एएपीसी यमुना विहार के बी-2 यमुना विहार, उत्‍तर-पूर्व . पॉलिक्‍लीनिक विवेक विहार, बी ब्लॉक, विवेक विहार, शाहदरा . डीजीडी गीता कॉलोनी, गीता कॉलोनी, पूर्व . डीजीडी कालकाजी, डीडीए फ्लैट्स, गोविंदपुरी एक्‍सटेंशन, कालकाजी, दक्षिण-पूर्व . डीजीडी पीवीआर साकेत, पीवीआर अनुपम, कम्‍यूनिटी सेंटर साकेत, दक्षिण . पॉलिक्‍लीनिक वसंत गांव, वसंत गांव, वसंत विहार, नई दिल्‍ली . पॉलीक्‍लीनिक सेक्‍टर14 द्वारका, द्वारका सेक्‍टर 14 मेट्रो स्‍टेशन के पास, दक्षिण . पॉलिक्‍लीनिक तिलक विहार, गुरुद्वारा रोड, तिलक विहार, पुलिस चौकी के पास, पश्चिम . डीजीडी रोहिणी सेक्‍टर 8, पॉकेट 14, सेक्‍टर 8 डी, रोहिणी, उत्‍तर पश्चिम . डीजीडी प्रशांत विहार, सी 12 प्रशांत विहार, सेक्‍टर 14 रोहिणी, उत्‍तर . डीजीडी शहजादा बाग, शहजादा बाग, इंद्रलोक मेट्रो स्‍टेशन, मध्‍य दिल्‍ली ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi news, Patients, Private HospitalsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 19:51 IST