दिल्‍ली-NCR में एक और एक्‍सप्रेसवे 90 KM की दूरी रह जाएगी 31 किलोमीटर

Faridabad-Jewar Expressway: दिल्‍ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी को वर्ल्‍ड क्‍लास बनाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है. इसी क्रम में नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों से जोड़ने के लिए NHAI कई हाई-स्‍पीड रोड नेटवर्क प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है.

दिल्‍ली-NCR में एक और एक्‍सप्रेसवे 90 KM की दूरी रह जाएगी 31 किलोमीटर
हाइलाइट्स 90 KM की दूरी महज 31 किलोमीटर तक की रह जाएगी 3 घंटे के बजाय महज 15 मिनट में तय कर सकेंगे सफर नोएडा और फरीदाबाद के कई इलाके होंगे हाई-स्‍पीड रोड से कनेक्‍ट नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-NCR में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हर स्‍तर पर लगातार काम चल रहा है. एक्‍सप्रेसवे, मेट्रो, रैपिड ट्रांजिट रेल नेटवर्क आदि इसी का हिस्‍सा हैं. इसी शृंखला में फरीजाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट भी एक है. इसके जरिये फरीदाबाद को सीधे जेवर से कनेक्‍ट किया जाएगा. बता दें कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क चल रहा है, ऐसे में उसे दिल्‍ली-NCR के हर कोने से जोड़ने को लेकर कई प्रोजेक्‍ट्स को जमीन पर उतारा गया है. फरीदाबाद से जेवर पहुंचने में अभी दो से तीन घंटे का वक्‍त लगता है. फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद महज 15 मिनट में इस दूरी को तय किया जा सकेगा. साथ ही आमलोगों को जाम के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी. भारत में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश अपने व्यापक नेटवर्क में एक और एक्सप्रेसवे जोड़ने के लिए तैयार है. नया एक्सप्रेसवे यात्रा के समय और दूरी को काफी कम कर देगा. इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा. निर्माणाधीन फ़रीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के बन जाने से दोनों क्षेत्र की मौजूदा 90 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 31 किलोमीटर तक रह जाएगी. इससे यात्रा का समय 2-3 घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट रह जाएगा. साथ ही यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट और हरियाणा के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे गुरुग्राम और अन्य जिलों के यात्रियों को लाभ होगा. एक्‍सप्रेसवे की खास बातें साल 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है. फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर ₹2,414 करोड़ का खर्च. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से भी सीधे कनेक्‍ट करने से लोगों को सुविधा होगी. ईस्‍ट और वेस्‍ट पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे से भी आसान से कनेक्‍ट हुआ जा सकेगा. फरीदाबाद से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी आसान होगी. दिल्‍ली में बनेगा एक और एक्‍सप्रेसवे, 2 लाख वाहनों को मिलेगा जाम से छुटकारा, 5 मिनट में पूरा होगा सफर साल 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्‍य फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे का काम तेज गति से चल रहा है. राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण कार्य को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा है. 31 किलोमीटर लंबे नए एक्‍सप्रेसवे का निर्माण 2,414 करोड़ रुपये की लागत से की जा रही है. इसके निर्माण के बाद एक ओर जहां कनेक्टिविटी के और बेहतर होने की उम्‍मीद है तो वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल गतिविध‍ियों को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है. यह है रूट छह लेन का फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे कई इलाकों को हाई-स्‍पीड रोड नेटवर्क से जोड़ेगा. यह एक्‍सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर के वल्‍लभनगर, आमपुर और झुपा को हरियाणा के भउपुर, काला, मोहाना एवं नरहावली गांवों से जोड़ते हुए फरीदाबाद को कनेक्‍ट करेगा. इसके अलावा इस एक्‍सप्रेसवे के जरिये दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे, यमुना एक्‍सप्रेसवे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे), और कुंडली-मानेसर-पलवल (वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे) से कनेक्‍ट होना भी बेहद आसान हो जाएगा. माना जा रहा है कि फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह इस क्षेत्र में इकोनॉमिक एक्टिविटी के लिए गेम चेंजर साबित होगा. Tags: Faridabad News, Noida news, Union Minister Nitin Gadkari, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed