नई दिल्ली. क्रिसमस और नए साल से पहले दिल्ली का मौसम करवट ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई बूंदाबादी से मौसम में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में और ठंड और भी बढ़ेगी. उधर, आमतौर पर बूंदाबादी की वजह से मौसम साफ हो जाता है. आसमान में छाई प्रदूषण की धुंध छंट जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. शाम को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 410 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में है. एक्सपर्ट के मुताबिक, आगे भी आसमान साफ होने की संभावना नजर नहीं आती. एनसीआर के अन्य शहरों का भी यही हाल बना हुआ है.
आईएमडी के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई तथा अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. इसकी वजह से लोगों को कंपकंपी जैसा महसूस हुआ. रही सही कसर ठंडी हवाओं ने पूरी कर दी और लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग ने मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यानी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अगले कुछ दिन में बूंदाबादी होगी, जिससे तापमान में तेज गिरावट आएगी.
गंभीर श्रेणी में बना रहा
संकट प्रदूषण की वजह से है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों को देखेंत तो हल्की बारिश के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण विकराल रूप में है. सोमवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना रहा. आनंद विहार में रात को 9 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 444 दर्ज किया गया. आइए जानते हैं कि एनसीआर के अन्य शहरों का क्या हाल रहा. शहर एक्यूआईदिल्ली410गाजियाबाद322नोएडा320गुरुग्राम309ग्रेटर नोएडा247स्रोत-सीपीसीबी
Tags: Delhi weather, Delhi Weather Update, IMD alert, IMD forecast, IMD predictedFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 21:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed