दिल्ली जल संकट: आतिशी का अनशन खत्म ICU में भर्ती AAP का अगला प्लान

Atishi Hunger Strike update: अब पूछा जा रहा है कि क्या आत‍िशी का अनशन खत्म हो गया? दरअसल वह अब जब ICU में हैं और दवाई शुरू हो गई है तो अनशन पर विराम है लेकिन दूसरे तरीक़ों से आवाज़ उठाई जाएगी...

दिल्ली जल संकट: आतिशी का अनशन खत्म ICU में भर्ती AAP का अगला प्लान
Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना लगभग 5 दिन से अवशन पर थीं और उनकी एक ही मांग थी कि दिल्ली के हक का पानी दिल्ली को दिया जाए. उनके मुताबिक, जो हमारा एग्रीमेंट है उसके हिसाब से हरियाणा से 613 MGD पानी दिया जाए क्योंकि ये चुनाव परिणाम आने का बाद से कम आ रहा है. लेकिन अब पूछा जा रहा है कि क्या आत‍िशी का अनशन खत्म हो गया? दरअसल वह अब जब ICU में हैं और दवाई शुरू हो गई है तो अनशन पर विराम है लेकिन दूसरे तरीक़ों से आवाज़ उठाई जाएगीॉ. आप नेता संजय सिंह का कहना है कि आतिशी की बात नहीं सुनी गई और दिल्ली के लोग लगातार जल संकट से जूझ रहे हैं. पानी का कोटा 1994 में तय हुआ था जब दिल्ली की आबादी सवा करोड़ थी. अनशन की लड़ाई को विराम दिया जा रहा है, संसद में विपक्षी पार्टियों को साथ लेकर पानी की मांग करेंगे. उनका कहना है कि पिछले दिनों में मौसम ठीक हुआ है, पानी की मात्रा धीरे धीरे बढ़ रही है. मैं प्रधानमंत्री को भी इस संबंध में चिट्ठी लिख रहा हूं ताकि दिल्ली को उसके हक का पानी दिलाया जा सके. उपराज्यपाल ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात की थी कि दिल्ली को पानी दिया जाए. बता दें कि सोमवार को ‌अचानक आतिशी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई. रात में LNJP के डॉक्टरों को फिर बताया गया. डॉक्टरों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाने को कहा. डॉक्टरों ने कहा कि आतिशी की जान जा सकती है तब कहीं जाकर उन्हें हमने साढ़े तीन बजे LNJP के ICU में भर्ती करवाया. आतिशी का ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे गिरकर 36 पर पहुंच गया. चार दिनों तक अनशन पर बैठी रहीं आतिशी कहती रहीं कि मेरी जान से ज्यादा दिल्ली की जनता को पानी दिलाना जरूरी है. जब तक दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता उनका अनशन जारी रहेगा. बीते 21 जून से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 28 लाख दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हक का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं. आतिशी का वजन भी कम हो गया था. साथ ही आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी बढ़ता जा रहा था. (आईएएनएस से इनपुट) Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Water CrisisFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed